खुशियों की दास्तां : स्ट्रीट वेंडर योजना से मिली राशि से व्यवसाय स्थापित कर स्वाबलंबी बनेंगी सतना की वरुणी, बिन्नू और बीना

सतना ।।सरकार की स्ट्रीट वेंडर योजना छोटे व्यवसाईयों के व्यवसाय पुनर्स्थापन तथा संवर्धन की दिशा में वरदान साबित हो रही है। इस योजना ने न केवल धन अभाव और बेरोजगारी की मार झेल रहे पुरुष एवं महिला स्ट्रीट वेंडर्स के जीवन मे उम्मीद की किरण बनकर उन्हें एक नई राह दी है, बल्कि उन्हें स्वावलंबी बनने की दिशा में भी अग्रसर किया है। इस योजना के लाभ से अपना छोटा सा व्यवसाय चलाकर परिवार का अच्छे से भरण पोषण करने वाले हितग्राही देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते नही थकते।

सतना जिले की पीएम आवास कॉलोनी उतैली निवासी श्रीमती वरुणी सिंह, श्रीमती बीना मिश्रा तथा डिलौरा में रहने वाली श्रीमती बिन्नू साकेत भी अब ऐसे ही हितग्राहियों में शामिल हो चुकी हैं। शनिवार को टाउन हॉल में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के अन्य हितग्राहियों की तरह वरुणी सिंह और बीना मिश्रा को किराना व्यवसाय तथा बिन्नू साकेत को सब्जी व्यवसाय के लिए 10 हजार रुपए की ऋण राशि का स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया।
यह भी पढ़े – प्रदेश में स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस 12 जनवरी को होंगे सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम
योजना का लाभ पाकर वरुणी सिंह, बीना मिश्रा तथा बिन्नू साकेत बेहद खुश नजर आईं। वरुणी सिंह, बीना मिश्रा तथा बिन्नू साकेत का कहना है कि अब ये घर की चार दीवारी से बाहर निकलकर अपना खुद का व्यवसाय चलाते हुए स्वाबलंबी बनेंगी। इन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को ह््रदय से धन्यवाद दिया है।