‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए आमिर-करीना ने ली भारी भरकम फीस, फिल्म नहीं कर पाई उतनी भी कमाई

लाल सिंह चड्ढा के लिए आमिर खान की फीस 50 करोड़ रुपये और करीना कपूर की 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप हो गई है। इसके अलावा ओटीटी का कोई चैनल भी इस फिल्म के राइट्स खरीदने को तैयार नहीं है। रिलीज होने के 17 दिन बाद भी फिल्म मुश्किल से 50 के लगभग पहुंच पाई है। हालांकि फिल्म का बजट काफी अधिक बताया जा रहा है। लाल सिंह चड्ढा की लागत 180 करोड़ बताई जा रही है। इसके स्टार्स ने भी भारी-भरकम फीस वसूली है, लेकिन फिल्म उतनी भी कमाई नहीं कर पाई है।

जानिए एक्टर्स ने कितनी ली फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान ने फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए पूरे 50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। ये बता दें कि फिल्म की अब तक की कमाई भी 50 करोड़ रुपये ही हो पाई है। जिसके मुताबिक फिल्म के मेकर्स भारी नुकसान का सामना कर रहे हैं।
करीना कपूरवहीं बात अगर करीना कपूर की करें तो उन्होंने आठ करोड़ रुपये फीस ली है। जो आमिर खान से काफी कम है, लेकिन फिल्म की कमाई को देखते हुए काफी ज्यादा है। फिल्म में करीना अहम भूमिका में हैं, वो आमिर की गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आ रही हैं।
नागा चैतन्य
साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। खबरों की मानें तो उन्होंने लाल सिंह चड्ढा के लिए 6 करोड़ रुपये फीस ली है। नागा की मानें तो आमिर खान ने फोन करके उन्हें ये फिल्म ऑफर की थी।
मोना सिंहमोना सिंह ने आमिर खान की मां का रोल किया है, जिसके लिए उन्होंने 2 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इससे पहले भी मोना सिंह, आमिर खान-करीना कपूर के साथ थ्री इडियट्स में नजर आ चुकी हैं। उस फिल्म में मोना, करीना कपूर की बहन बनी थीं।ये फिल्म हॉलीवुड की ‘फॉरेस्ट गम्प’ का हिंदी रीमेक है। एक तो आमिर खान के लगभग एक साल पुराने असहिषुण्ता वाले बयान को लेकर फिल्म का बहुत पहले से ही बहिष्कार होना शुरू हो गया था। वहीं फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने आमिर खान की तुलना असली फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ के एक्टर टॉम हैंक्स से कर फिल्म को बेकार बता रहे हैं। वहीं कुछ फैंस ने आमिर और फिल्म दोनों की प्रशंसा की है।