मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News : 69 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपीओ को पुलिस ने पकड़ा, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ पर दो चोरीओ का हुआ खुलासा

सतना।। आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक , सतना के कुशल निर्देशन एवं एस के जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना, लोकेश डाबर एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी। पूरा मामला इस प्रकार है। दिनांक 01/11/2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि पवन ढावा के सामने एनएच 30 रोड के किनारे आम के पेड के पास तीन व्यक्ति भारी मात्रा मे शराब लिए खडे है।

बिक्री करने के फिराक मे है यदि तुरन्द दबिश दी जाए तो सफलता मिल सकती है मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से हमराह स्टाप के पवन ढावा के सामने एनएच 30 रोड के किनारे मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई जो तीन व्यक्ति मोटर सायकल लिए खडे दिखे जो एक व्यक्ति अधेरा का फायदा उठाकर मोटर सायकल लेकर भाग गया तथा दो व्यक्तियो को घेराबन्दी कर पकडा गया तथा पास मे रखे पांच बोरियो को खोलकर चेक किया गया।

यह भी पढ़े – MP : देश मे बढ़ रही नफरत को खत्म करने एवं आपसी भाईचारे को मजबूत करने निकाली जा रही है पदयात्रा – अजय सिंह

तो प्रत्येक बोरी मे एक एक 15-15 लीटर कुल 04 डिब्बो मे 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब एंव एक बोरी मे 50 पाव गोवा व्हिस्की शराब कीमती 14500 रूपये रखे पाये जाने पर जप्त किया गया तथा दो नफर आऱोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबध्द किया गया तथा आऱोपियो से पूछताछ करने दिनांक 26/10/22 को रिलायन्स फैक्ट्री के गेट के पास घर का ताला तोडकर कम्प्यूटर सिष्टम एंव दिनांक 28/10/22 को ग्राम खेरवाकला मे घर मे घुसकर लोहे का डिस्क चोरी करना काबूल किये जिससे आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है तथा फरार आरोपी की तलाश जारी है आरोपियो के कब्जे से बरामद अवैध शराब के सम्बध मे भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

औरपीओ के कब्जे से (01) चार प्लास्टिक के डिब्बो मे 15-15 लीटर देशी महुआ हाथ भट्ठी की बनी 60 लीटर शराब एंव एक कार्टून मे 50 पाव अग्रेजी गोवा शराब कुल 69 लीटर शराब कीमती 14500 रूपये ।
(02) एक अदद कम्प्यूटर , सीपीयू. कीबोर्ड तथा पांच अदद लोहे का डिस्क कीमती 50000 रुपये बरामद हुए, गिरफ्तार आरोपियो में (01) आनन्द तिवारी उर्फ अण्डा तिवारी पिता श्रवण तिवारी उम्र 20 वर्ष निवासी खेरवाकला,(02) राजाबाबू सिंह उर्फ टिल्ली पिता पुष्पेन्द्र सिंह उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी ग्राम खेरवा कला थाना मैहर जिला सतना है , जिमसें
फरार आरोपी मुकेश विश्वकर्मा पिता राम प्रताप विश्वकर्मा निवासी ग्राम नकतरा थाना मैहर है, इसमें पुलिस की सराहनीय भूमिका अवैध शराब तस्कर की धरपकड एंव अवैध शराब की खेप पकडने मे निरीक्षक संतोष तिवारी थाना प्रभारी मैहर के नेतृत्व मे, सउनि रणजीत सिंह, प्रआऱ 736 राघवेन्द्र सिंह प्रआऱ 815 अनिल सिंह आर 271 संजय तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है ।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button