Letest Lehenga Design :अगर आप इस आने वाली सर्दियों में ब्राइड्समेड बनने वाली हैं तो अब समय आ चुका है कि आपको वेडिंग लुक प्लान कर लेना चाहिए।
IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES
ब्राइड्समेड लहंगा विंटर वेडिंग में सब्से पॉपुलर चॉइस में से एक होता है। ट्रेंडी लहंगे की डिज़ाइन की इंस्पिरेशन के लिए हमने यहां 8 सेलेब्स इंस्पायर्ड लहंगे दिए हैं, ये विंटर वेडिंग के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
Instagram/janhvikapoor
आयवरी एसेंस
गहरे रंग को चुनने के बजाय आयवरी लहंगे को चुनें। पर्ल डीटेल के साथ ब्राइड्समेड लहंगे वाला ये जान्हवी कपूर का लुक बेस्ट चॉइस है।
Instagram/saraalikhan95
पिंक चार्म
सारा के हॉट पिंक लहंगे का लुक उनके यूनीक ब्लाउज़ स्टाइल – काउल नेक ब्रैलेट स्टाइल एसिमेट्रिकल नंबर की वजह से और भी अधिक बढ़ गया है।
Instagram/imouniroy
स्टनिंग रेड
ब्राइड्समेड लुक के लिए मौनी का ये रेड लहंगा क्लासिक नंबर है। एक्सेसरीज़ की बोल्ड चॉइस के लिए एक्ट्रेस को शुक्रिया।
अनन्या के पिस्ता ग्रीन आउटफिट के लिए तो हम मॉडर्न स्टाइल फ्लेयर्ड लहंगे को छोड़ दें। उन्होंने ड्रेप्स वाले इस लहंगे के साथ साटन ब्रालेट ब्लाउज़ और केप-स्टाइल एथनिक जैकेट पेयर किया है।
Instagram/katrinakaif
फ्लोरल मूड
कैटरीना के जैसे एक सॉफ्ट और प्रिंटेड फ्लोरल लहंगे को चुनें। यह सॉलिड फुल-स्लीव्ड ब्लाउज़ के साथ कितना कमाल लग रहा है।