गैजेट्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

Redmi K60 के सारे स्पेसिफिकेशन्स लीक, इसमें फोन में मिलेगी 5500mAh बैटरी,पसन्द आएगा इसका ये लुक

Redmi अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज Redmi K60 पर काम कर रही है। अभी चीनी कंपनी ने आने वाली Redmi K60 Series की लॉन्च डेट को लेकर जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन रेडमी के60 के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं।

चीन के एक टिप्स्टर ने रेडमी के60 के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक कर दिए हैं। टिप्स्टर के मुताबिक, शाओमी के सब-ब्रैंड द्वारा इस सीरीज के दो स्मार्टफोन पर काम किया जा रहा है। इन स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट हो सकता है। रेडमी के60 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा होने की भी खबरें हैं।

Redmi K60 Series Details

टिप्स्टर Digital Chat Station ने वीबो पर दावा किया है कि रेडमी के60 सीरीज के दो फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट दिया जाएगा। टिप्स्टर के अनुसार, रेगुलर रेडमी के60 में होल पंच कटआउट के साथ फ्लैट डिस्प्ले, 5500mAh बैटरी और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर जैसे फीचर्स होंगे।

गौर करने वाली बात है कि शाओमी ने अभी तक रेडमी के60 सीरीज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इसलिए इस जानकारी पर पूरी तरह भरोसा नहीं करें।

यह भी पढ़े – 10 हजार रुपये से कम में खरीदें Infinix के धांसू स्मार्टफोन, 7 नवंबर तक ऑफर,जाने क्या है इसके फीचर्स

बता दें कि हाल ही में रेडमी के60 सीरीज के बारे में ऑनलाइन जानकारी लीक हुई थी। इस चर्चित स्मार्टफोन में 2K रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले हो सकती है और इसमें 100W चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

रेडमी के60 सीरीज, कंपनी की Redmi K50 Series की अपग्रेड होगी। रेडमी के50 प्रो और रेडमी के50 स्मार्टफोन को मार्च में चीन में लॉन्च किया गया था। रेडमी के50 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर जबकि रेडमी के50 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर दिया गया है।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button