Satna News:CM हेल्पलाईन की नॉट अटेण्ड शिकायतों में 25 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला

सतना ।।सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन में नॉट अटेंड शिकायतों के उच्च स्तर पर पहुंचने को गंभीरता से लेते हुए सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को एल-1 स्तर पर शिकायतों के नॉट अटेंड उच्च स्तर पर पहुंच जाने पर संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों पर 250 रुपये प्रति शिकायत के मान ये जुर्माना लगाने के निर्देश दिए थे।

अधीक्षण अभियंता पूर्व विद्युत वितरण कंपनी जीडी त्रिपाठी ने बताया कि विद्युत वितरण कंपनी के एल-1 अधिकारियों की शिकायतें एल-2 स्तर पर नॉट अटेंड जाने पर 102 शिकायतों में 250 रुपए के मान से 25 हजार 500 रुपए की जुर्माना राशि वसूल कर लोक सेवा प्रबंधन के खाते में जमा कराई गई है। इनमें जनवरी माह में 11 शिकायतों पर 2750, फरवरी में 9 शिकायतों पर 2250, मार्च में 12 शिकायतों पर 3 हजार, अप्रैल में 20 शिकायतों पर 5 हजार, मई में 14 शिकायतों पर 3500, जून में 22 शिकायतों पर 5500 और जुलाई 2022 में 14 शिकायतों के नॉट अटेंड उच्च स्तर पर जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध 3500 रुपए का जुर्माना वसूल किया जाकर जमा कराया गया