Satna: 7 दिवस के अंदर गरीब फुटपाथियो की व्यवस्था करे स्थानीय और जिला प्रशासन,अन्यथा मेला बन्द कराया जाएगा :विधायक मैहर

सतना।।स्थानीय प्रशासन द्वारा देवीधाम मैहर में जिस तरह से गरीब फुटपाथियो को बिना व्यवस्थित किये मेला की व्यवस्थाओं के मद्देनजर अतिक्रमण की कार्यवाही की उसे लेकर विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी ने नाराजगी जाहिर की है। विंधायक ने कहा कि ये माई का धाम है माई के चरणों मे वर्षो से ये गरीब अपना जीवन बसर कर रहे है इनके जीवन यापन का कोई दूसरा सहारा नही है ये देवीधाम है तो

गरीब है ये देवीधाम है तो यहां भिखारी है ये देवीधाम है जहां लोग पलते है,देवी जी है तो फूलमाला वाले लोग है,देवी जी है तो फुटपाथिये है इन्हें हटाकर देवीधाम को सिंगापुर नही बनाया जा सकता। इसलिए इनकी बिना समुचित व्यवस्था किये इनके मुँह का निवाला छीनना उचित नही। कारोना काल के बाद किसी तरह से ये गरीब फुटपाथिये साहूकारों के गिरवी होकर अपने जीविकोपार्जन की व्यवस्था कर पाए है ऐसे में बेरहमी के साथ इनके ऊपर प्रशासनिक हंटर चलाना उचित नही। जहाँ हंटर चलाने की वास्तव में जरूरत है वहा जिला कलेक्टर सहित स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे बैठे है। मैहर माँ शारदा का धाम आने वाले सर्वाधिक दर्शनार्थियों की श्रेणी में प्रदेश में नम्बर एक पर सुमार है बाबजूद इसके देवीधाम समिति की आय दिन प्रतिदिन घटती जा रही है। इस ओर किसी भी जिम्मेवार अधिकारी का ध्यान नही जा रहा है। विधायक त्रिपाठी ने कहा कि तमाम हेराफेरी के साक्ष्य मेरे पास मौजूद है जिन्हें जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीब बेबस लोगो के साथ अन्याय हरगिज बदास्त नही किया जाएगा अगर प्रशासन सात दिवस के अंदर इन फुटपाथियो की व्यवस्था नही करता तो मेला कार्य संचालित नही होने दिया जाएगा।