टेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

Cheapest Heater : ये सस्ता हीटर लगाते ही ठंड हो जायगी छूमंतर! मिल रहा इतने कम दाम में

Cheapest Heater: ये सस्ता हीटर लगाते ही ठंड हो जायगी छूमंतर! बर्फीली हवा को चुटकी में गर्म बनाएगा. मार्केट में थोक के दाम में मिल रहा है. अगर आप ठंड से त्रस्त आ चुके हैं और गर्मी पाने का तरीका तलाश रहे हैं तो पोर्टेबल हीटर आपके लिए बेस्ट च्वाइज हो सकता है. आज हम आपको ऐसे हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चुटकियों में कमरे को गर्म कर देगा और इसमें ज्यादा पैसे लगाने की भी जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं…

सर्दियों में हीटर के जरिए घर को गर्म रखा जाता है. आज हम हीटर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, उससे कम खर्च कर आप सुरक्षित तरीके से घर को गर्म रख सकते हैं. गर्मियों के मौसम में यह ट्रेंडिंग है और कम कीमत होने के कारण लोग धड़ल्ले से इसे खरीद रहे हैं. अगर आप भी हीटर की तलाश में हैं तो इसको ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़े – Tunisha Sharma : तुनिषा शर्मा ने की सुसाइड,महज 6 घण्टे पहले डाला खिलखिलाते हुये स्टेटस

Electric Handy Room Heater

अगर आप इस रूम हीटर का नाम तलाश रहे हैं तो बता दें इसका नाम FLUZOV Wall-Outlet 400 Watts Electric Handy Room Heater है. यह एक दमदार हीटर है, जो दिखने में काफी स्टाइलिश है और देखते ही आपको पसंद आ जाएगा. यह फास्ट हीटिंग कैपेसिटी के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि यह 3 सेकंड में अपना काम शुरू कर देता है. हीटर में LED स्क्रीन मिलती है, जिसमें टेम्परेचर नजर आता है. देखकर आप अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं. 

Electric Handy Room Heater Price

Electric Handy Room Heater की कीमत वैसे तो 1,499 रुपये है, लेकिन अमेजन पर 798 रुपये में उपलब्ध है. इसे आप लोकल मार्केट से चेक करके भी खरीद सकते हैं. 

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button