ऑटोमोबाइलटेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

मात्र इतनी कम कीमत में Bajaj की माइलेज रानी, झमाझम फीचर्स के साथ इंजन भी पॉवरफुल

मात्र इतनी सी कीमत में Bajaj की माइलेज रानी, झमाझम फीचर्स के साथ इंजन भी पॉवरफुल, मार्केट में आज कल ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है और बजाज मोटर्स अपने शानदार माइलेज के लिए जानी जाने वाली कंपनी है और बजाज की सबसे लोकप्रिय बाइक Bajaj Platina है जिसे कंपनी ने नए फीचर्स में अपडेट कर नई Bajaj Platina 110 ABS को मार्केट में उतारा है अगर आप भी ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक खरीदने का सोच रहे है हो तो ये Bajaj Platina 110 ABS आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा आईये जाने Bajaj Platina 110 ABS बाइक के फीचर्स के बारे मे।

Bajaj Platina 110 ABS
Bajaj Platina 110 ABS

Bajaj Platina 110 ABS बाइक झमाझम फीचर्स

फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Bajaj Platina 110 ABS बाइक में आपको काफी सारे आधुनिक फीचर्स मिलते है जिसमे डुअल-स्प्रिंग शॉक अब्जोबर्स के अलावा टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और एंटी ब्रैकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर पर ड्रम ब्रैक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर जैसे झमाझम फीचर्स देखने को मिलते है।

Bajaj Platina 110 ABS बाइक पॉवरफुल इंजन और जबरदस्त माइलेज

Bajaj Platina 110 ABS बाइक में आपको डीटीएस-आई नेचुरल एयर कूल्ड वाला 115.45 cc का पॉवर फुल इंजन मिलता है जो की 9.81 Nm @ 5000 rpm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। नई Bajaj Platina 110 ABS के शानदार माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 70kmpl का माइलेज देखने को मिलता है जो की कम पेट्रोल में लम्बी दुरी तय करने के लिए बेस्ट है।

Bajaj Platina 110 ABS बाइक कीमत

Bajaj Platina 110 ABS बाइक के कीमत के बारे में Bajaj Platina 110 ABS बाइक की कीमत 79,821 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। भारतीय बाजार में Bajaj Platina 110 ABS बाइक का मुकाबला हीरो स्प्लेंडर और हीरो एचएफ डीलक्स जैसे बाइक से होता है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button