JOB FAIR : श्रीरामा कृष्णा कॉलेज भरहुत नगर सतना में 10 मार्च को होगा रोजगार मेले का आयोजन

सतना ।।जिला रोजगार कार्यालय सतना द्वारा 10 मार्च 2022 को प्रातः 11 बजे से श्रीरामा कृष्णा कॉलेज भरहुत नगर सतना में रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। रोजगार मेले में 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग एवं स्नातक उत्तीर्ण शैक्षणिक योग्यताधारी 18 से 40 वर्ष आयुवर्ग के पुरुष एवं महिला बेरोजगार आवेदक मूल प्रमाण पत्रों के साथ सम्मिलित हो सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में विभिन्न सेक्टर्स में काम करने वाली कंपनिया शामिल होंगी।

जिनमें यशस्वी गु्रप (कपारो, जेड.एफ, आयसर, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस, अप्सरा ज्वेलर्स, सिम्बोटेक फार्मा, सिग्नेट), प्रगतिशील बायोटेक, प्रगतिशील एग्रोटेक, श्रीराम इंश्योरेंस, इनोवेटिव सॉल्युशन रीवा, अर्बन रुरल इंश्योरेंस, कैलिबर बिजनेस सपोर्ट, फ्लिपकार्ट रीवा, जेट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड, बायजूस भोपाल शामिल हैं। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक मास्क लगाकर आयेंगे और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करेंगे।