फेसबुक पर हुआ प्यार तो प्रेमी को तलाशते हुए बबेरू पहुंची प्रेमिका, नहीं मिलने पर चली गई थाने…

बांदा, । बाराबंकी में लापता हुई युवती बबेरू में मिली। वह यहां अपने प्रेमी को तलाशने पहुंची थी। प्रेमी के न मिलने पर वह थाने पहुंच गई और पूरी रात वहीं रही। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामला सुलझाया। गुरुवार सुबह युवती को लेकर स्वजन चले गए। मरका कस्बे के एक मुहल्ले का 30 वर्षीय युवक अयोध्या के एक मंदिर का पुजारी है। छह माह पहले उसकी फेसबुक पर बाराबंकी की एक युवती से जान पहचान हो गई थी। चैटिंग के दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। युवती बीच में एक-दो बार प्रेमी से मिलने अयोध्या भी पहुंची। कुछ दिनों से युवक का मोबाइल फोन बंद हो गया था। परेशान प्रेमिका उसे खोजते हुए पहले अयोध्या गई। वहां पता चला कि युवक अपने गांव गया है। युवती गुरुवार को मरका कस्बे पहुंच गई। जब प्रेमी का कुछ पता नहीं चला तो थकहार कर थाने पहुंच गई। पुलिस से पूरी आपबीती बताई। प्यार में धोखा मिलने की आशंका जताई। पुलिस

युवक के घर गई। वहां युवक के न मिलने पर उसके भाई व अन्य स्वजन को थाने ले गई। इसके बाद युवती के स्वजन को भी बाराबंकी से बुला लिया। इस बीच युवती को पूरी रात थाने में रहना पड़ा। दूसरे दिन प्रेमिका और प्रेमी के स्वजन के बीच थाने में काफी देर बात चलती रही। पुलिस ने प्रेमिका को समझा कर उसके स्वजन के साथ वापस बाराबंकी भेजा है। थाना निरीक्षक राकेश सरोज ने बताया कि थाने में किसी तरह की लिखा-पढ़ी नहीं की गई है। प्रेमी को खोजने के चक्कर में युवती घर से बिना बताए निकली थी। दो दिन तक उसके घर न लौटने पर स्वजन ने रामसनेही थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।