Satna Times:सतना की बेटी अर्चना राष्ट्रपति से सम्मानित होकर बढ़ाया जिले का गौरव,40 लाख से अधिक स्वयंसेवको में हुआ था चयन

सतना ।।सतना जिले के गांव की बेटी अर्चना कुशवाहा ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शनिवार को वर्ष 2020-21 सत्र के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्राप्त कर पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। इस पुरुस्कार के लिये प्रदेश की छात्रा स्वयंसेवक कु. अर्चना कुशवाहा का चयन किया गया था। अर्चना ग्राम अमकुई निवासी कृषक श्री रामऔतार कुशवाहा की सुपुत्री हैं। शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक एवं हिंदी साहित्य की छात्रा अर्चना का चयन उनके द्वारा किए गए शिक्षा के साथ-साथ स्वैच्छिक सामाजिक सरोकार के कार्यों और राष्ट्र निर्माण के कार्यों के लिए किया गया है। अर्चना ने विगत वर्षों में स्वास्थ्य, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, नेत्र शिविर, एड्स जागरुकता, पर्यावरण जागरुकता, मतदाता जागरुकत एवं अन्य जागरुकता कार्यक्रमों में सहभागिता निभाकर उत्कृष्ट कार्य किया है।

अर्चना का चयन 40 लाख से अधिक स्वयंसेवकों में से हुआ है। 24 सितंबर को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अर्चना को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अर्चना को अभी तक सतना जिले में 40 से अधिक सम्मानों से नवाजा जा चुका है.

अर्चना ने इस उपलब्धि लिए डॉ आरके विजय राज्य एनएसएस अधिकारी मध्यप्रदेश शासन, डॉ सीएम तिवारी, कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा, शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरएस गुप्ता, गुरु मां डॉ क्रांति मिश्रा रा.से.यो जिला संगठक, कार्यक्रम अधिकारी डॉ भास्कर चौरसिया, मध्यप्रदेश ईटीआई के प्रशिक्षक एवं कार्यक्रम

अधिकारी मुक्त इाकाई बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल, राहुल सिंह परिहार एवं अपने माता-पिता को श्रेय दिया है। अर्चना का कहना है कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के कल्याण के लिये चलाई जा रही योजनाओं की बदौलत मैने आज इस मुकाम को हासिल किया है। इसके लिये सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद।