हिंदी न्यूज
Noida Twin Tower Demolished: कैसे मलबे में तब्दील हो गए नोएडा के गगनचुंबी ट्विन टावर

नोएडा में सुपरटेक के दो ट्विन टावर को रविवार को पलक छपकते ही जमींदोज कर दिया गया. 30 और 32 मंजिला ये गगनचुंबी इमारतें बस चंद सेकेंड्स में ही मिट्टी में मिल गईं.

बस एक बटन दबाते ही 60 सेकंड के अंदर पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई. 9000 से ज्यादा छेद कर 3700 किलो बारूद भर इस टावर को ध्वस्त कर दिया गया. इसके बाद तीन किलोमीटर इलाके तक धूल फैलती दिखी. प्रदूषण पर काबू पाने के लिए एंटी फगिंग गन और 75 वाटर टैंक तैयार थे.