क्षेत्र में गुणवत्ताविहीन कार्यो की आयी बाढ़, सचेत हो अधिकारी : नारायण त्रिपाठी

सतना।।मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने मैहर क्षेत्र में जारी निर्माण कार्यो में गुणवत्ता को लेकर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है। विधायक त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र में चाहे सड़क निर्माण कार्यो की बात हो या भवन निर्माण की, कार्यो में गुणवत्ता को नजर अंदाज कर कार्य किये जा रहे हैं। जिसका खामियाजा हम सभी को आनेवाले दिनों में भुगतना पड़ेगा।

सरकार के पैसों का ऐसा दोहन उचित नही इसलिए जिन भी विभागों में ये कार्य संचालित हो रहे हैं उन विभागों के जिम्मेवार अधिकारी कार्यो की गुणवत्ता की जांच परख करें इसके बाद ही ठेकेदार या निर्माण एजेंसी को क्लीन चिट दें। अगर निर्माण एजेंसी सरकार के नियमों को दरकिनार कर कार्य करते हैं तो उनके विरुद्ध कार्यवाही करें।
अन्यथा कार्यो में हो रही गुणवत्ता में लापरवाही के लिए उन्हें ही जिम्मेवार माना जायेगा और उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। इसलिए आवश्यक है कि जिम्मेदार लोग निर्माण कार्यो की समय समय पर देखरेख कर सुनिश्चित करें कि जारी कार्य मापदंडों के अनुरूप हो रहे हैं।