इंदौरहिंदी न्यूज

Today in Indore: बजरंग दल निकालेगा पैदल मार्च, ढाई द्वीप जिनालय से निकलेगी कलशयात्रा

Today in Indore: इंदौर

धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के विभिन्न कार्यक्रम 20 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे। इसमें भगवान वेंकटेश की नाम-जप परिक्रमा निकलेगी और झंडा उंचा रहे अभियान में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही ढाई द्वीप जिनालय की शोभायात्रा होगी। बजरंग दल के कार्यकर्ता राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन शासन प्रभावना ट्रस्ट द्वारा तीर्थधाम ढाई द्वीप जिनायतन का मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 20 से 26 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसमें पहले दिन ध्वज रोहण, मंडप उदघाटन और रथयात्रा के साथ विभिन्न आयोजन होंगे। सुबह 7 बजे मंगल गायन एवं जिनेन्द्र पूजन के पश्चात् मंगल-कलश यात्रा गोम्मटगिरि चौराहा स्थित ढाई द्वीप जिनायतन से प्रारंभ होकर तीर्थंकर के जन्मस्थल अयोध्या नगर के द्वार पर पहुंचेगी। वहां धर्मध्वजा फहराकर पंचकल्याण की शुरुआत होगी। इसके बाद प्रतिष्ठा मंडप उद्घाटन होगा।

लक्ष्मी-वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में सुबह 7.45 बजे नाम-जप परिक्रमा निकलेगी। इसमें भक्त वेंकट रमणा गोविंदा का जयघोष लगाते शामिल होंगे। इसके बाद प्रभु वेंकटेश का शृंगार-पूजन और आरती की जाएगी।- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इंदौर विभाग द्वारा सुबह 10.30 बजे राजवाड़ा से लेकर मोती तबेला तक पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा। मार्च हिंदू कार्यकर्ताओं पर जिहादी हमलों के विरोध में किया जाएगा। प्रदर्शन दक्षिण असम के करीमगंज में बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं राजौरी के डांगरी गांव में आतंकी हमला कर सात हिंदुओं की निर्मम हत्या का विरोध किया जाएगा। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

संस्था सेवा सुरभि द्वारा ‘ झंडा ऊंचा रहे हमारा ’ अभियान के तहत रीगल तिराहे पर स्थापित इंडिया गेट एवं अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्ति से प्रेरित रंगारंग प्रस्तुतियां सुबह 10.30 बजे से दी जाएगी।

– मध्य प्रदेश मानवाधिकार परिषद के तत्वाधान में निःशुल्क विधिक जागरूकता एवं सहायता शिविर अभिनव कला समाज, गांधी हाल परिसर में शाम 5.30 बजे होगा। इसमें मुख्य अतिथि अभिभाषक सतीश महादेव डगांवकर, विशेष अतिथि महेश गर्ग, मनीष गड़कर, सुहास पुंडलिक, आदित्य सिंह सोलंकी, महिमा प्रजापति, श्रवण लाहोटी होंगे। मार्गदर्शक की भूमिका अभिभाषाक रश्मि पंडित निभाएंगी।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button