मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

नागौद क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों एवं समस्याओं को लेकर यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस उतरी सड़को में

सतना।। नागौद बस स्टैंड में यूथ कांग्रेस का विशाल धरना प्रदर्शन यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं नागौद ब्लॉक अध्यक्ष सुनिल लोधी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । महात्मा गांधी की प्रतिमा में मालार्पण कर मप्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, बढ़ते भ्रष्टाचार,अघोषित विद्युत कटौती,कुप्रबंधन, कुशासन एवं अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया।

Image credit by social media

कार्यक्रम की मुख्य अथिति डॉक्टर रश्मि सिंह ने सत्य,न्याय व अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए आई जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज मध्यप्रदेश में ऐसा कोई विभाग नहीं है जहां बिना कमीशन के काम होता हो। छोटे बड़े सभी ठेकेदार एवं आम जनता परेशान हो चुकी है और जनता जान गयी है कि मध्यप्रदेश में कमीशन खाने वाली भ्रष्ट सरकार है। निजात पाने के लिए कांग्रेस सरकार का आना गरीबों के लिए जरूरी है ।

इसे भी पढ़े – Satna News :एकेएस विश्वविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ सफल आयोजन

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महत्त्वपूर्ण योजना में बहन बेटियों माताओं को कमलनाथ जी 1500 प्रतिमाह एवम 500 में गैस सिलेंडर, एवम 100 यूनिट बिजली फ्री 200 में हाफ,1000 वृद्धा पेंशन,किसानों की कर्जमाफी करेंगे एवम कमलनाथ जी द्वारा कांग्रेस की सरकार बनने पर दिया जाएगा यह कमलनाथ जी की घोषणा नहीं बल्कि वचन है।एवम कमलनाथ की 15 माह की सरकार के जनकल्याण कारी योजना के बारे में जानकारी दी। यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुनील लोधी ने उपस्थित जन सभा का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मोहित रजक द्वारा किया गया।

इसे भी पढ़े – Satna News :चौरसिया समाज ने मनाया नागपंचमी चौरसिया दिवस कार्यक्रम

यूथ कांग्रेस के पधाधिकारी राकेश यादव, संदीप जैसवाल, जयभान गौतम,डॉक्टर अमजद खान, अंजू खान, रोहन सिंह परिहार,हीरंद्र पटेल,रोहित कुशवावाह , धर्मेंद्र रजक, मोनू लोधी, बालेन्द्र यादव, विकास सेन वरिष्ठ कांग्रेसीजन रामनरेश गौतम, शैलेंद्र त्रिपाठी, दादूराम बागरी,रामसुजान पाठक , इंद्रपाल सिंह पिछड़ा प्रकोष्ठ पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष अभिलाष कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, केसरी लोधी आदि ने जमकर भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए जनहित की बाते रखी।अमीन खान, अंजी खान,डॉ.सना सिद्धकी, निर्मला लोधी,उदयराज लोधी, अभिषेक, सोम गुप्ता, अजीम खान, विनोद कुशवाहा, अभिलाष, कृष्ण कुमार गौतम, रामशंकर गौतम, इंदरपाल सिंह, रामस्नेही पाण्डेय, शैलेन्द्र तिवारी, विनोद मिश्रा, जयभान गौतम, रमेश पटेल, इधल लोधी, जगनंदी लोधी, फूलचंद कुशवाहा, सौरभ सेन, महेंद सिंह,

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

शैलेन्द्र सिंह, राकेश सिंह, दीपक सिंह, मुनेष, गुलाब सिंह, अनीश, रामानंद गर्ग,रामदीन बारी, जागेंड सिंह, मणिराम सिंघ, सुभाष लोधी,विजय रावत, बलीराम सिंघ, ललन कुमार, सुरेश कुशवाहा,सोनेलाल कुशवाहा,राजू पटेल, सुधीर साहू, रोहिट कुशवाहा, पंकज प्रजापति, ब्रजभान कुशवाहा, अभिषेक रजक, धर्मेंद्र कोरी, सरण कुमार, संजीव कुमार, रामराज कुशवाहा, रामस्नेही पांडेय, लवकेश कुमार लोधी,सूरज वर्मा, देवकी कोरी, फूलमती कोरी, लखमी पटेल, बाबी लोधी, सोनिया चौधरी, गीता चौधरी, आशा देवी, रामकली, लाल्ली कोल, श्यमकली कोरी, माया चौधरी आदि हजारों लोग उपस्थित रहें।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button