“फ़िल्म जोरम” फ़िल्म फेयर आवर्ड 2024 से सम्मानित”

एंटरटेनमेंट, डेस्क ।। “फ़िल्म जोरम में मनोज बाजपेयी के दोस्त दिविन्दर के किरदार में सतना ऊँचेहरा करही कला के अभिनेता धनीराम प्रजापति” वैसे तो फ़िल्म जोरम का 2023 में , अलग अलग फ़िल्म फेस्टिवल्स में जैसे सिडनी फ़िल्म फेस्टिवल, इडेन बर्ग फ़िल्म फेस्टिवल, स्टार एशियन फ़िल्म फेस्टिवल, वर्मिंगहम फ़िल्म फेस्टिवल, जियो मामी मुंबई फ़िल्म फेस्टिवल,लंदन फ़िल्म फेस्टिवल, बुसन(BIFF) फ़िल्म फेस्टिवल आदि इत्यादि, देश विदेश के तमाम फ़िल्म फेस्टिवल्स में साल भर फ़िल्म जोरम का जलवा रहा है।इसी बीच नए साल 2024 में जोरम फ़िल्म को बेस्ट स्टोरी एंड फ़िल्म कैटेगरी में दो अवार्डों से फ़िल्म फेयर अवार्ड 2024 से नवाजा गया है।

मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म जोरम में करही कला ऊँचेहरा के अभिनेता धनीराम प्रजापति ने मनोज बाजपेयी के दोस्त दिविन्दर का किरदार निभाया है , जो बहुत शानदार सीन हैं ।बता दे फ़िल्म अभिनेता धनीराम प्रजापति इससे पहले अजय देवगन अभिनीत फिल्म भोला, , एक्टिंग का भूत, गनचक्कर, मस्त में रहने का, मसाबा मसाबा टीवी सिरीज़ के साथ साथ 2023 कि वर्ल्ड वाइड नेटफ्लिक्स की सीरीज काला पानी मे अपने लाजवाब अभिनय का जलवा दिखाया।सतना जिले के ऊँचेहरा तहसील अंतर्गत ग्राम करही कला से थियेटर के साथ ये सफर शुरू हुआ था और आज ऐसी फिल्मों का हिस्सा हैं अभिनेता धनीराम प्रजापति जो फ़िल्म फेयर में 2024 में शामिल है।

शहर सतना और उनके ग्राम वासियों के लिए फक्र की बात है। जो इतने कम समय मे अपनी अदायगी से इस मुकाम को हासिल किया है अभिनेता धनीराम प्रजापति ने।बता दे अभिनय से पहले धनीराम प्रजापति अंग्रेजी और संस्कृत लिटरेचर से एम.ए. है। उसके बाद अभिनय की बारीकियां मध्यप्रदेश स्कूल ऑफ ड्रामा से सीखी हैं।उसके बाद मुंबई का रुख किया और आज शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत रहे हैं।बातों ही बातों में अभिनेता धनीराम जी ने अपने फैन्स और शहर के तमाम् दर्शकों के लिए मिर्जापुर सीरीज का ज़िक्र भी किया, मिर्ज़ापुर वेब सीरीज के तीसरे सीजन का पूरा देश इंतज़ार कर रहा है ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।
जो मार्च माह तक रिलीज़ होगी । बता दें कि अभिनेता धनीराम प्रजापति मिर्जापुर सीरीज़ में एक अलग अंदाज में जल्द ही नजर आएंगे। फिलहाल वो अपने नए काम की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूट कंप्लीट होते ही फिल्मों और सीरीज का ज़िक्र करेंगे।फ़िल्म जोरम की इस अपार सफलता के लिए सतना वासियों की तरफ से निर्देशक देवाशीष मखीजा और उनकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई।