बॉलीवुड न्यूजमनोरंजनहिंदी न्यूज

Kya Khoob Lagti Ho Web Series On ULLU: जेठ संग शर्म की मर्यादा भूल गई Jinnie Jaaz, ननद Sarika Salunkhe भी हॉटनेस से बरपा रही कहर

Kya Khoob Lagti Ho Web Series On ULLU

Kya Khoob Lagti Ho Web Series On ULLU
Kya Khoob Lagti Ho Web Series On ULLU

: क्या आप भी बोल्ड वेब सीरीज को देखना करते हैं पसंद तो उल्लू (ULLU) पर एक बार फिर एक हॉट वेब सीरीज ‘क्या खूब लगती हो’ रिलीज होने वाली है जिसकी अनाउंसमेंट कर दी गई। खास बात यह है कि इसमें लंबे समय बाद उल्लू की मोस्ट पापुलर एक्ट्रेस जिनी जैज़ नजर आने वाली है। निश्चित तौर पर फैंस के लिए यह एक्साइटिंग होने वाला है दूसरी तरफ उनका साथ सारिका सालुंखे। दो हसीनाओं की जोड़ी निश्चित तौर पर धमाका मचाने वाली है। ऐसे में वेब सीरीज (Web Series) का ट्रेलर फिलहाल चर्चा में है। आइए जानते है आखिर क्या है इस वेब सीरीज में खास।

Kya Khoob Lagti Ho Web Series On ULLU की कहानी में बोल्डनेस की हदें पार

‘क्या खूब लगती हो’ वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो इसमें दिखाया जाता है कि जिनी जैज की शादी होती है और बाद में पता चलता है कि उसके पति को किसी जानवर ने अपना निशाना बना लिया। वहीं बाद में जिनी पर उसके जेठ की नजर पड़ जाती है तो दूसरी तरफ सारिका सालुंखे इस वेब सीरीज में जिनी की ननद के किरदार में नजर आती है। एक तरफ जेठ के साथ जिनी रिश्तो की मर्यादाएं लांघती हुई दिखाई देती है। दूसरी तरफ सारिका सालुंखे वेब सीरीज में किस हद को पर करेगी यह देखना दिलचस्प होने वाला है।

Kya Khoob Lagti Ho Web Series On ULLU के साथ कैपश्न भी है बोल्ड

इस वेब सीरीज के ट्रेलर को जारी करते हुए लिखा गया, “एक रात मैं बिखर गया सपनों का वह रंगीन जहां, सुहाग के साए में खो गया आसमान प्यार के चाल में चुपके, दिल पर लगा एक जख्म नया मिले तो सारे रिश्ते पर अपनापन कभी उसका ना हुआ।”

कब स्ट्रीम कर सकते हैं Kya Khoob Lagti Ho Web Series

सीरीज का ट्रेलर वाकई काफी बोल्ड है जिसमें जिनी जैज और सारिका सालुंखे बोल्डनेस से तूफान मचा रही है। इस वेब सीरीज की रिलीज डेट की बात करें तो यह उल्लू पर 19 नवंबर को दस्तक देने के लिए तैयार है।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button