Satna News : भगवान राम माता सीता का सोशल मीडिया में युवक ने बनाया मजाक

सतना।।सतना जिले में भगवान राम, माता सीता का सोशल मीडिया में उड़ाया गया मजाक, घटिया वीडियो बनाकर यूट्यूब पर किया गया अपलोड, RK SATNA VLOG यू ट्यूब चैनल के नाम से किया गया है FB में अपलोड, हिन्दू धर्म के लोगों ने जताई कड़ी आपत्ति, दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की करी माँग।

पूरा मामला है सतना जिले का जहाँ यूट्यूब चैनल RK SATNA VLOG में कुछ युवकों द्वारा कॉमेड़ी रामायण को लेकर भगवान राम और माता सीता को लेकर बनायी गयी, जिसमे माता सीता और भगवान राम का उपहास बनाया गया जिसको लेकर हिंद धर्म के लोगो ने कड़ी सोशल मीडिया के जरिये कड़ी आपत्ति जताई और विरोध करने लगे।

वही श्री राजपूत महापंचायत के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शशांक सिंह ने एवं विंध्य के कलाकार अविनाश तिवारी ने सोशल मीडिया के माध्यम कड़ी निंदा जाहिर की और सतना पुलिस से युवकों पर कार्यवाही करने की मांग की,

जिसको लेकर कुछ ही घण्टो बाद कार्यवाही की डर से भगवान राम और माता सीता का उपहास बनाने वाले युवक ने सोशल मीडिया के माफी मांगी है और कहा है की कभी ऐसी गलती नही करंगे।