Singrauli News : तीन सचिवों समेत तीन जीआरएस को नोटिस जनपद पंचायत चितरंगी में दस्तावेजों के साथ कल तलब होने के निर्देश

SINGRAULI NEWS सिंगरौली ।। जनपद पंचायत चितरंगी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीछी में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी कर राशि का दुरूपयोग करने वाले तत्कालीन रोजगार सहायक कृष्णपाल सिंह को नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है। वहीं जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर जनपद पंचायत सीईओ चितरंगी ने वर्ष 2016 से लेकर अब तक पदस्थ बीछी पंचायत के तीन-तीन पंचायत सचिव व जीआरएस सहित पूर्व सरपंच को 15 फरवरी को जनपद कार्यालय में दस्तावेजों के साथ उपलब्ध रहने के लिए निर्देशित किया है।

पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ग्राम पंचायत बीछी में 9 प्रकरणों में हितग्राही के नाम से स्वीकृत आवासों के राशि का भुगतान पोर्टल पर खाता बदलकर अन्य अपात्र व्यक्तियों एवं स्वयं परिजनों के खाते में भुगतान किये जाने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है। जिसकी जांच जिला टीम द्वारा 12 फरवरी को किया जाना है। जनपद पंचायत सीईओ ने सभी पंचायत सचिव, रोजगार सहायक व पूर्व सरपंच को निर्देशित किया है कि उक्त दिनांक को ग्राम पंचायत भवन में समस्त अभिलेख सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें। वहीं उक्त पत्राचार से पंचायतों में अनियमितता करने वाले पंचायत सचिव, रोजगार सहायक व पूर्व सरपंचों में हड़कम्प मच गया है। यहां बताते चलें कि बीछी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में पूर्व में हुए फर्जीवाड़े को लेकर समाचार पत्रों ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर मामले को उजागर किया था। जिला पंचायत के सामान्य सभा में उक्त खबर को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सीईओ को जांच कराये जाने के लिए निर्देशित किया था। शिकायत के आधार पर बीछी पंचायत में वर्ष 2016 से लेकर 2020 के बीच 9 हितग्राहियों की राशि दूसरे पंचायतों के अपने चहेतों के खाते में राशि भेजकर राशि डकार लिया है।
इन्हें जारी हुई नोटिस
जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा आज 13 फरवरी को जारी निर्देश के अनुसार बीछी पंचायत के पूर्व सचिव सुभाष गुप्ता, विपुल सिंह, वर्तमान सचिव शेषमणि कोल, पूर्व रोजगार सहायक कृष्णपाल सिंह, अभिषेक पाठक, रामभजन बैस, पूर्व सरपंच श्रीमती बिहफैया देवी को 15 फरवरी को जनपद कार्यालय में उपस्थित होने के लिए निर्देश जारी किया है।