बॉलीवुड न्यूजमनोरंजनहिंदी न्यूज

निरहुआ और आम्रपाली की भोजपुरी फ़िल्म “चीख” की शूटिंग शुरू

भोजपुरी फ़िल्म “चीख” की शूटिंग आज से भाजपा सांसद सह अभिनेता दिनेश लाल यादव (dinesh lal yadav) के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में शुरू हो गई है । यहाँ फ़िल्म की शूटिंग आगामी 1 माह तक चलेगी । इस फ़िल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ (nirahua) , आम्रपाली दुबे (aamrapali dubey) और संजय पांडेय मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे । फ़िल्म चीख (cheekh)  की कहानी एक सस्पेंस थ्रिलर विषय पर आधारित है । फ़िल्म में एक्शन , रहस्य और रोमांच भी भरपूर मात्रा में दिखाई पड़ेगा। फ़िल्म चीख में गीत संगीत के पहलू को भी विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है ।

Image credit by Google

फ़िल्म चीख के बारे में बात करते हुए दिनेश लाल यादव कहते हैं कि अब वे कुछ चुनिंदा फिल्में ही शूट कर रहे हैं, अब वे सिर्फ वैसी भूमिकाएं ही करना चाहते हैं जिनमें कोई खूबसूरत सन्देश हो, जो विषय भारतवर्ष के आम नागरिकों से सम्बंधित हो , जिज़ विषय को करने से भारतीय जनमानस में सकारात्मक संदेश जाए । सिर्फ मनोरंजन को माध्यम बनाकर फिल्में अब नहीं करनी। बिना सन्देश की फिल्में करने की अब इच्छा नहीं रही । यह फ़िल्म ऐसी ही एक विषय को इंगित करती हुई है इसीलिए हमने इसको करने के लिए हां बोला है। यह फ़िल्म समाज मे एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करेगी । हम इस फ़िल्म की शूटिंग अपने संसदीय क्षेत्र में ही कर रहे हैं । इससे हमारा जनता के साथ सीधा सम्बन्ध भी स्थापित होते रहेगा । सुधीर सिंह और धीरज ठाकुर इस फ़िल्म को बनाने को लेकर काफी उत्सुक थे और इनलोगों ने एक अच्छी तैयारी के साथ मेकिंग शुरू किया है ।

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

फ़िल्म के बारे में बात करते हुए आम्रपाली दुबे कहती हैं की यह फ़िल्म आधुनिक युग की चुनौतियों और उससे निबटने की तरकीबों पर आधारित है । फ़िल्म में बेहद संवेदनशील मुद्दे को उठाया गया है । हमलोग इस फ़िल्म की आत्मा को समझने के बाद ही इसकी तैयारियों में लग गए थे । यह एक बेहद खूबसूरत फ़िल्म बनेगी । सुधीर जी और धीरज ठाकुर इस फ़िल्म को एक अच्छी सोंच के साथ बना रहे हैं । स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बन रही फिल्म चीख के निर्माता हैं सुधीर सिंह। सुधीर सिंह ने इस फ़िल्म के बारे में बताया कि जब यह कहानी उनके समक्ष लायी गयी तभी उन्होंने इसमें यह विचार कर लिया था कि इसे किसके साथ बनाना है और यह आज फलीभूत होने जा रहा है इससे बड़ी ख़ुशी और क्या हो सकती है ? फ़िल्म की शूटिंग को हमने ऐसे समय पर शुरू किया है जब ठंढी अपने चरम पर है लेकिन पूरी टीम तन्मयता से अपने काम मे लगी हुई है । हम यहां इस फ़िल्म को 1 महीने तक फिल्मांकन करने वाले हैं ।

फिल्म के स्टार कास्ट है – दिनेश लाल यादव ,आम्रपाली दुबे ,संजय पांडेय ,प्रेम दुबे , लोटा तिवारी ,रोहित सिंह मटरू, नीलम पांडेय ,उल्लास सिंह ,अशोक गुप्ता ,संतोष श्रीवास्तव ,संतोष पहलवान ,पल्लवी कोहली ,अर्चना सिंह ,चंद्रकांत यादव आदि।

निर्माता -सुधीर सिंह ,निर्देशक धीरज ठाकुर ,लेखक धर्मेंद्र सिंह ,छायांकन विजय मंडल , फाइट इकबाल सुलेमान डांस मास्टर कांय मुखर्जी राम देवन ,आर्ट विजय कुमार। यह जानकारी फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button