SATNA : जिले के इस छोटे से गांव के रहने वाले संजय का MP दिव्यांग Cricket टीम में हुआ चयन

SATNA NEWS, सतना।। सतना संजय साकेत एक दिव्यांग खिलाड़ी है बचपन से ही उनको शरीर के दाएं अंग में समस्या थी वह शिवपुरा पोस्ट भरजूना जिला सतना में रहते हैं उनके पिताजी का नाम रामकलेसश साकेत है संजय को ज्ञात नहीं था कि दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भी एक प्लेटफार्म है वह रामा कृष्णा कॉलेज सतना में पढ़ाई कर रहे थे।MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)
उसी वक्त रामा कृष्णा कॉलेज में मध्य प्रदेश की पहली राज्य स्तरीय दिव्यांग क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन हुआ। जहां से संजय को एक नई उम्मीद मिली और उन्होंने क्रिकेट में ही अपना भविष्य देखना शुरू कर दिया और अपने गांव मोहल्ले में प्रैक्टिस करना प्रारंभ किया(MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक) उन्हें अभी तक यह नहीं पता था कि हमें दिव्यांग क्रिकेट में खेलने के लिए क्या करना होगा उन्होंने संपर्क किया।
मध्य प्रदेश दिव्यांग एसोसिएशन के कोच अंकित शर्मा से अंकित शर्मा ने उन्हें बताया कि अभी पहलाद दिव्यांग संभाग स्तरीय टी-20 प्रतियोगिता होने वाली है आप उसमें अच्छा प्रदर्शन कर टीम में जगह बना सकते हैं संजय साकेत ने पहलाद ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। (MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)और रीवा संभाग की टीम को विजई दिलाई एवं पहलाद ट्रॉफी के फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच भी रहे उन्होंने पहलाद ट्रॉफी में चार मैचों में 7 विकेट लिए एवं 56 रनों का योगदान भी दिया इसी परफॉर्मेंस के आधार पर संजय साकेत का मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हुआ यह त्रिकोणी श्रंखला विदिशा में खेली जा रही थी।
यह भी पढ़े – Mauganj District: होली के पहले मऊगंज वालो को मिला बड़ा तोहफा,मऊगंज बना MP का 53वां जिला,CM ने की घोषणा
जहां संजय ने 3 मैचों में 6 विकेट लिए एवं 20 रनों का योगदान भी दिया उनके शानदार प्रदर्शन से मध्य प्रदेश दिव्यांग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी बहुत ही प्रसन्न हुए और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी है संजय साकेत ने बताया मुझे यह खेल खेलने की प्रेरणा भारतीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी जो कि सतना जिले के हैं।
बृजेश द्विवेदी जी को देख मिली उन्हें खेलता देख मैंने भी खेलना शुरू किया साथ ही हमारे कप्तान अंकित सिंह बघेल ने मेरा हमेशा ध्यान रखा एवं मुझे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया संजय साकेत का मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम में सिलेक्शन होने पर मध्य प्रदेश दिव्यांग एसोसिएशन के कोच अंकित शर्मा एवं सतना जिले के सभी क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की मनोकामना की है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)