मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Satna News :राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में रावेंद्र ने हासिल किया दूसरा स्थान
सतना,मध्यप्रदेश(Satna News)।। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) सतना में शिक्षक बनने का व्यवसासियक प्रशिक्षण प्राप्त कर डीएलएड द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापक रावेंद्र कुमार पाल ने खंडवा में आयोजित राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता के तहत आयोजित 200 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
डाइट प्राचार्य सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि प्रदेश के डाइट संस्थानों में प्रशिक्षणरत छात्राध्यापकों में खेलकूद की गतिविधियों के प्रति रुचि बढ़ाने जिला एवं राज्य स्तर पर क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रतिवर्ष राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा किया जाता है। डाइट सतना में प्रशिक्षणरत रावेंद्र कुमार पाल ने द्वितीय स्थान अर्जित कर सतना जिले को गौरवान्वित किया है।