Satna News :राजबहादुर की हत्या के मामले को लेकर भीम आर्मी में आक्रोश, एसपी ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
सतना।। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों ने राजबहादुर पाल की हत्या के मामले में एसपी को ज्ञापन सौंपकर विशेष जांच टीम गठित करने की मांग की है। एसपी को सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से पदाधिकारियों ने बताया कि मृतक कपड़ा व्यवसायी था जिनकी हत्या विषयांकित व्यक्तियों द्वारा की गई है।
भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने सिंहपुर थाना प्रभारी पर घोर लापरवाही का आरोप भी लगाया है। आरोप है कि पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में सुसाइड नोट नहीं निकाली गई और न ही सुसाइड नोट निकालते समय परिजनों के हस्ताक्षर भी पंचनामा में नहीं कराया गया।
इसे भी पढ़े – Satna News :चार वर्षो से फरार धोखाधड़ी के आरोपी को सतना पुलिस ने किया गिरफ्तार
शव मिलने के बाद कुछ लोगों द्वारा हाइवे जाम कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया। जिसमें भीम आर्मी उमेश अहिरवार, शैलेंद्र अहिरवार एवं मृतक के परिवार व रिश्तेदार भी शामिल है। पदाधिकारियों ने मामले की जांच कराकर पंजीबद्ध किये गये मुकदमा का खात्मा किये जाने की मांग की है।