Satna News :कार और बस के बीच जबरदस्त टक्कर,सुरदहा से मैहर जा रही बारातियों से भरी बस
SATNA NEWS,सतना।। नागौद थाना व पोंडी उपथाना के समीप नागौद उचेहरा मार्ग पर पिथौराबाद गांव में बस और क्रियेटा कार में हुई जोरदार टक्कर ।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो नागौद की ओर से उचेहरा तरफ बस क्रमांक – MP19P0615 जा रही थी तभी ओवरटेक करते हुए कार MP15ZB 1196 की जोरदार टक्कर हो गई।
इस दौरान अनियंत्रित कार सड़क किनारे लगे ट्रांसफर के खम्हे में टकरा गई और बस खेत में जा घुसी। बस सवार लोगों को आई है मामूली चोटें वहीं कार के चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Satna News :कार और बस के बीच जबरदस्त टक्कर,सुरदहा से मैहर जा रही बारातियों से भरी बस pic.twitter.com/FZeqZA5gbs
— Satna Times (@satnatimes) May 29, 2023
पुलिसकर्मियों सहित मौके पर पहुंचे पोंडी उपाथाना प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया ।बस सुरदहा से मैहर बारात लेकर जा रही थी वही कार में सवार 4 लोग भी सागर से मैहर बारात में जा रहे थे।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक