बाल वस्त्र दान अभियान: जरुरतमंद बच्चों के लिये वस्त्र जुटाने का अभियान है जारी

सतना ।।सतना जिले में कलेक्टर की पत्नी नेहा चौधरी वर्मा के नेतृत्व में बाल कल्याण समिति के सहयोग से सतना में चलाए जा रहे नवाचार के अभियान बाल वस्त्र दान के तहत कमजोर वर्ग और वंचित परिवार के एक से 15 वर्ष तक के बच्चों को सर्दियों के मौसम में गर्म और सामान्य पहनने के कपड़े जुटाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें काफी संख्या में जरूरतमंद बच्चों के लिए कपड़ों का संग्रह किया जा रहा है।

25 सितंबर से शुरु हुये बाल वस्त्र दान अभियान में जिले के कई सामाजिक, शैक्षणिक संस्थानों सहित व्यकिगत रुप से भी लोंगो ने जरुरतमंद बच्चों के लिये वस्त्र दान कर अभियान में सहभागिता निभाई है। बच्चों के बाल वस्त्र संग्रहण अभियान के कार्य में बुधवार को लवडेल स्कूल सतना के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने जरुरतमंद बच्चों के लिये कपड़े दान कर अभियान में सहभागिता दर्ज कराई।
यह भी पढ़े – Nita Ambani : हैरान कर देने वाली नीता अंबानी से जुड़ी ये 25 अनसुनी बातें,इनके शौक जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
इस मौके पर नेहा चौधरी वर्मा ने विद्यालयीन बच्चों को अपने आसपस के जरुरतमंद बच्चों की मदद करने की बात कही। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा ने बाल वस्त्र दान अभियान के इस पुनीत कार्य में सबको सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की सदस्य, शैक्षणिक संस्था के शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहें।