मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News :अग्र भागवत कथा मे तीसरे दिनउमड़ी भक्तो की भारी भीड़

सतना,मध्यप्रदेश।।अग्रोहा मे खुश हाली देख देवराज इंद्र ने जलन मे वर्षा बन्द कर दी अग्रोहा मे सुखा पड़ गया तब अग्रसेन जी अपने तीर से प्रहार कर कई जलाशय तैयार कर दिया तब इंद्र देव और नाराज हो कर उनके प्रकोप से अनाज पैदा होना बन्द हो गया अकाल पड़ गया तब अग्रसेन जी ने माता लक्ष्मी जी का ध्यान कर तक किया, जिससे माता जी प्रकट हो कर एक रथ प्रदान किया जिसपर इंद्र के बज्र का भी असर नहीं हो सकता था।

अग्र भागवत कथा मे तीसरे दिनउमड़ी भक्तो की भारी भीड़

माता लक्ष्मी जी द्वारा प्रदान रथ मे सवार हो कर इंद्र को युध्य के लिए लालकरते है,और युध्य मे इंद्र को परास्त कर दिया।अग्रसेन जी के चरित्र वर्णन मे बताया कि अग्रसेन जी जैसा बोलते थे उसे अपने जीवन में अपनाते भी थे।

कथा मे आज की विशिष्ट उपस्थित

सतना सांसद गणेश सिंह, सतना महापौर योगेश जी, सेवड़ा विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल जी, सुभाष चन्द्र अग्रवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दतिया, पुरुषोत्तम अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मोसमि बैनर्जी, अध्यक्ष लीनस् विंध्य्, ज्योति चमडिया मारवाड़ी समाज, रतनेश जी अमरपातन, प्रमित् अग्रवाल देवेंद्र नगर, प्रो हरि ओम अग्रवाल, नरेंद्र गुप्ता, हेमचन्द् जयस्वाल,नागौद से आयुष अग्रवाल ,पवन अग्रवाल , जय दीप अग्रवाल, ओम अग्रवाल, रमेश चन्द्र अग्रवाल, हिंदू पर्व समिति से राम अवतार चमडिया, ऋषि अग्रवाल, मनमोहन महेश्वरी, संदीप चमदिया, लखन केशर्वानी, त्रिलोक नाथ जी, हरि ओम गुप्ता बलराम शुक्ला, विभाष बनर्जी, ओम प्रकाश जी, राजकुमार सिंह अशोक खनेचा, अशोक गुप्ता मैहर से राजेश अग्रवाल , प्रकाश अग्रवाल रहे।

 

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button