मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News :स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ग्राउंड में हुआ सांसद खेल ट्राफी 2024 का भव्य शुभारंभ, मैचों का होगा लाइव प्रसारण

Satna News :प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि देश में खेलो इंडिया और सांसद खेल ट्राफी जैसी स्पर्धायें खेल जगत और खिलाड़ियों के लिये अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का बड़ा मंच और माध्यम है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरे देश में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और खेल सुविधाओं के विस्तार की अनेक योजनायें संचालित की जा रही हैं। सतना लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सांसद खेल ट्रॉफी 2024 का भव्य शुभारंभ शनिवार को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गहरा नाला सतना के ग्राउंड में किया गया।

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

इस मौके पर सांसद गणेश सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, स्पीकर राजेश चुतर्वेदी, प्राचार्य डॉ शिवेश सिंह, जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, पूर्व विधायक ऊषा चौधरी, रामदास मिश्रा, विंध्य चेंबर के अध्यक्ष सतीश सुखेजा, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व महापौर विमला पांडेय, विष्णु त्रिपाठी, जनपद उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, नरेंद्र त्रिपाठी, सौभाग्य केशरी, उमेश प्रताप सिंह, नीता सोनी, डॉ क्रांति मिश्रा भी उपस्थित रहे।नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि खेलों में हार-जीत नहीं खेल की भावना महत्वपूर्ण होती है। उन्होने खिलाड़ियों को सफलता के लिये टिप्स देते हुये कहा कि जब स्वयं को कमजोर महसूस करें, तब मजबूत बनने का प्रयास करें। जब डर सताये, तब बहादुर बनें।

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

विजय पाने पर विन्रम रहें। उन्होने कहा कि खेल में हमेशा जीत महत्वपूर्ण नहीं होती, बल्कि सतत प्रयास जरुरी होते हैं। उन्होने कहा कि आज देश में खेल जगत में नई ऊर्जा एवं नये आयाम लाने के जो प्रयास हुये हैं, उनके माध्यम से गांव-कस्बों के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।सांसद ट्रॉफी 2024 के आयोजक सांसद गणेश सिंह ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरु किये गये सांसद ट्रॉफी का उद्देश्य युवाओं को खेल जगत में एक बड़े मंच तक पहुंचाने का माध्यम है। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता उन्हें खेल सुविधायें, संसाधन और मंच प्रदान करने की है। सांसद ने कहा कि सतना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी पंचायतों में खेल के स्टेडियम बनाये गये हैं। इसी प्रकार सतना स्मार्ट सिटी के अंतर्गत धवारी स्टेडियम में क्रिकेट और दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम में विविध खेलो के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

उन्होने बताया कि 35 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सोनौरा में स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स भी बनाया जा रहा है। महापौर योगेश ताम्रकार ने सतना शहर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और खेल सुविधाओं के विस्तार के लिये कराये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

सांसद ट्रॉफी के मैचों का होगा लाइव प्रसारण

सांसद गणेश सिंह ने सांसद ट्रॉफी 2024 के संबंध में बताया कि सतना जिले में 10 स्थानों पर हो रहे सांसद ट्रॉफी 2024 के विभिन्न खेल स्पर्धाओं का पवेलियन गु्रप की ओर से वेबसाईट और यू-ट्यूब सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे देश में लाइव प्रसारण किया जायेगा। उन्होने बताया कि सांसद ट्रॉफी 2024 के खेलों के लिये अब तक 483 टीमों का पंजीयन और 6717 खिलाड़ियों ने ऑनलाईन पंजीयन कराया है। ट्रॉफी के अंतर्गत जिले के 10 स्थानों पर 8 प्रकार की खेल प्रतियोगितायें होंगी। इनमें टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, रस्साकशी, कबड्डी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, कराटे, खो-खो (महिला एवं पुरुष) को शामिल किया गया है। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी और अन्य अतिथियों ने सांसद ट्रॉफी के पहले मैच के शुभारंभ अवसर पर मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल की शुरुआत की।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button