Satna News : मैहर MLA नारायण के प्रयासों से मैहर को मिला दुर्लभ सड़कों का पिटारा
सतना।।निश्चित ही किसी भी क्षेत्र का विकास उस क्षेत्र के पानी बिजली स्वास्थ्य सड़क और शिक्षा की दुरुस्त व्यवस्था पर निहित होता है और मैहर विधायक ने इन्ही बातों को अपनी प्राथमिकता में रखते हुए सतत प्रयास किये जिसकी परिणति मैहर क्षेत्र में अब दिखने लगी है। शहर ग्रामीण क्षेत्र,सुदूर क्षेत्रो में फैला सड़को का जाल जिसकी कभी कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि यहां भी कभी सड़क बनेगी वहाँ भी सड़को के निर्माण का कार्य विधायक मैहर ने कराया।
शिक्षा के क्षेत्र में सैकड़ो स्कूलों का उन्नयन,कालेजो की स्थापना इस क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में किये कार्यो की बानगी है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्रों के साथ मैहर शहर में 160 बिस्तर का आधुनिक अस्पताल,ट्रामा सेंटर, तमाम आधुनिक मशीने, कोरोनाकाल में अपने आप की परवाह किये बिना रात दिन सतत प्रयासकर लोगो के जीवन बचाने का अतुलनीय कार्य कोई भुला नही सकता।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)
मैहर की आमजन मानस की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए मैहर विधायक का एक और भागीरथ प्रयास सफल हुआ जिसकी मांग मैहर विधायक काफी दिनों से कर रहे थे राज्य शासन ने आज उन्हें स्वीकृत प्रदान की। अमदरा कालेज से कल्दा पहाड़ तक, घुनवारा से बसौरा जो पन्ना जिले को जोड़ने का कार्य करेगा, घंटाघर से देवी जी तक की सड़क का नव निर्माण जिसके लिए प्रमुख सचिव लोकनिर्माण विभाग भोपाल ने कार्यपालन यंत्री सतना को निविदा जारी कराए जाने के निर्देश जारी किए है।साथ ही राज्य सरकार ने पोंडी से जीत नगर के लिए देवी जी होकर रिंग रोड के निर्माण हेतु विधायक जी व लोक निर्माण विभाग से प्रस्ताव मांगा है जिसे भी जल्द ही स्वीकृत प्रदान की जाएगी।