Satna News :शांतिपूर्ण ढंग से सपन्न हुआ जिले का उपचुनाव
सतना।। जिले में मंगलवार को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। चुनाव में मताधिकार को लेकर सजग बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान कर संदेश दिया कि वोट करना जरूरी है। नगर निगम के वार्ड 43 नगर, परिषद कोटर के वार्ड 11 सहित मैहर की धतूरा पंचायत और रामनगर की गैलहरी पंचायत एवं मझगवां में डोमहाई के पंच पद, लालपुर में पंच पद के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ।
जिले की पंचायतों में सरपंच पद और नगर निगम सतना और कोटर में एक-एक वार्ड में 13 जून को होने वाले मतदान के दृष्टिगत शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सतत निगरानी करते हुए मतदान संपन्न कराया। इनमें नगर निगम सतना के वार्ड 43 के पार्षद पद के मतदान के लिए एसडीएम सुरेश गुप्ता, नगर परिषद कोटर के वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद पद के लिए एसडीएम रामपुर बघेलान आरएन खरे, मैहर जनपद में धतूरा ग्राम पंचायत सरपंच के लिए एसडीएम मैहर सुरेश जादव, रामनगर जनपद के गैलहरी में सरपंच पद के लिए एसडीएम रामनगर राजेश मेहता, मझगवां में डोमहाई के पंच पद के लिए सौरभ द्विवेदी प्रभारी तहसीलदार और लालपुर में पंच पद के लिए एसडीएम आरती यादव कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त की गई है।
इसे भी पढ़े – Lokayukt Raid : रीवा लोकायुक्त ने जूनियर अभियंता मीटर रीडर को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनुराग वर्मा नगर निगम के वार्ड 43 के मतदान केंद्र में पहुंच कर जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने मतदान केंद्र का निरीक्षण करने नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान पहुंचे। वहीं कोटर वार्ड क्र. 11 के मतदान केन्द्रों का जायजा लेने एसडीएम नीरज खरे, नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह, पटवारी संजय मिश्रा पहुंचे।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक