हिन्दू धर्म की आस्था पर आघात और प्रहार बर्दास्त नही : मैहर विधायक

सतना (SATNA)।। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी(Narayan Tripathi) ने बागेश्वरधाम (nageshwar dham) महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ नागपुर में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। विधायक त्रिपाठी ने कहा कि भूत प्रेतों को कही न कही इंटरनेशनल विज्ञान भी मान्यता देता है।अमेरिका के व्हाइट हाउस में भूत के मौजूदगी के प्रमाण कई बार मीडिया में दिखाए और बताए गए। लोगो की आस्था ही तो सबकुछ है ऐसी स्थिति में हमारे जो भी साधु, संत, महात्मा, कथावाचक हैं उनका अपमान नही होना चाहिए।

पूर्व में भी पूज्य संत श्री प्रदीप मिश्रा जी के साथ सीहोर में यही हुआ कि भीड़ और व्यवस्था का बहाना बना कथा बन्द करा दी गयी। हमारे आराध्य प्रभू श्री राम भी जब आये होंगे उनसे भी सवाल करने वाले कम नही थे और किये भी गए।
भगवान श्री कृष्ण को चमत्कारी कहा, उन्हें छलिया बताया गया। ये तो अनादिकाल से चलता आ रहा है। लेकिन हम हिन्दू धर्म की आस्था पर किसी तरह का प्रहार बर्दास्त नही करेंगे। श्री त्रिपाठी ने कहा कि आगामी रविवार 22 जनवरी को प्रदेश की राजधानी भोपाल के 10 नम्बर स्टाप में शाम 5 बजे हिन्दुधर्म और तमाम कथा वाचको के सम्मान में एक वृहद आयोजन करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े – Today in Indore: बजरंग दल निकालेगा पैदल मार्च, ढाई द्वीप जिनालय से निकलेगी कलशयात्रा
जिसमे आप सभी धर्मावलंबी, तमाम कथा वाचक,बागेश्वर धाम के अनुयायियों से मेरी अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में पहुँचकर अपना विरोध दर्ज कराए। साथ ही विधायक त्रिपाठी ने कहा कि मेरी तमाम हिंदुस्तानियों से भगवान भोलेनाथ, प्रभू श्री राम पर आस्था रखने वाले लोगो से अपील है कि ऐसे राक्षसी प्रवृत्ति रखने वाले लोगो का सड़को में उतरकर मुहतोड़ जबाब देने का कार्य भी करें।