सतना न्यूज :अग्रवाल समाज सतना ने पत्रक जारी कर मीडिया को दी मन्दिर कार्यक्रम के लोकार्पण समारोह की जानकारी

सतना,मध्यप्रदेश।।कलश यात्रा के साथ महाराजा अग्रसेन मंदिर का लोकार्पण समारोह 4 से शुरु होने जा रहा है। यह समारोह 7 जुलाई तक बूटी बाई स्कूल प्रांगम के अमृत हाल में होगा। बूटी बाई स्कूल प्रांगण अमृत हाल में अग्रवाल नव युवक मंडल द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि महाराजा अग्रसेन जी के मन्दिर के लोकार्पण समारोह के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
जिसमे कार्यक्रम की रूपरेखा 4 जुलाई दोपहर 2 बजे कलश यात्रा, अग्र भागवत कथा मे अग्रसेन जन्म, धवजा पूजन, एवम राज्याभिषेक, 5 जुलाई को अग्रसेन विवाह, कन्या दान, 6 जुलाई शनिवार को माता महा लक्ष्मी जी चुनरी उत्सव, कथा समापन प्सच्यात् सुंदर कांड 7 जुलाई को प्राण प्रतिष्ठा जिसमे भारत की सम्पूर्ण नदियों के जल से जलाभिषेक, हवन, कन्या पूजन, भंडारा, अतिथियों का सम्मान, भजन संध्या, महा आरती प्रसाद वितरण, पूजन मे मुख्य यजमान समाज अध्यक्ष सपत्नीक होंगे,
अध्यक्ष जी ने मीडिया को बताया कि पूरा पण्डाल बारिश का ध्यान रखते हुए भव्य एवम वॉटर प्रूफ बनाया गया है जिसकी लागत लगभग दो लाख है,सभी अग्र बंधु जो दूसरे शहरों से आएँगे उनकी ठहरने की व भोजन व्यवस्था समाज द्वारा रहेगी। शहर के सभी जन प्रतिनिधियों को प्रमुख संस्थाओ को निमंत्रण देने का कार्य जारी है। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर बताया कि इस पूरे भक्ति पूर्ण, सामाजिक,भव्य कार्यकर्म मे लगभग दस लाख खर्च आयेगा समापन समारोह में सभी दान दाताओं का भी सम्मान किया जायेगा।