सतना न्यूज :कांग्रेसी पार्षद ने सतना महापौर योगेश द्वारा किये कार्यो कि सराहना की
सतना,मध्यप्रदेश।।कांग्रेसी पार्षद मनीष टेकवानी ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर सतना महापौर योगेश ताम्रकार द्वारा किये कार्यो की सराहना की है।
सोशल मीडिया में किये गए कार्यों की फ़ोटो शेयर कर ये लिखी लाइन
आज मुझे यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि मेरे वार्ड क्र. 20 सिंधी कैम्प में कई सारे ऐसे कार्य करवाए गए है जो कि ऐतिहासिक कार्यों में लिखे जायेंगे मेरे वार्ड मैं कई ऐसे मार्ग थे, जहां काफी रिहायशी मकान बन गए है,लेकिन वहाँ की आवागमन के लिये सड़के नहीं थी,कई ऐसे कॉलोनीयां भी थी जहां लोग तो बसे हुए थे पर सड़को के लिए 25 सालों से नगर निगम एवं पार्षदों से गुहार कर रहे थे परन्तु विफल रहे आज मुझे बताते हुए हर्ष हो रहा है कि माननीय महापौर जी के सहयोग से मेरे वार्ड 20 में
● सर्वप्रथम श्री संतधाम आश्रम में प्रांगण निर्माण RCC पेवर ब्लॉक से विशाल निर्माण कराया गया
● सिन्धी कैम्प सब्जी मंडी में मेरे कार्यकाल में पूरे सब्जी मंडी प्रांगण का विशालतम नवीनीकरण, विशाल चबूतरा निर्माण,नवीन शेड,नवीन नाली,पेवर ब्लॉक से सड़क निर्माण का कार्य विधिवत कराया गया है।
● गहीरा हाउस की पूरे कॉलोनी की सड़के RCC सड़के बनवा दी गई है एवं बांधवगढ़ कॉलोनी एवं इंडस्ट्रीज़ एरिया में हाल ही 1.30 करोड़ की RCC सड़के बनाई गई है
● वार्ड नं 20 में 2000 मीटर ने नाली का नवीन निर्माण कराया गया है।
● वार्ड नं 20 में कई जगह हाईमास्क हाईलाइट लगाई गई है।
● वार्ड नं 20 हेतु प्रस्तावित नवीन सड़क और नवीन नाली के कार्य हेतु टेंडर प्रक्रिया चल रही है
● वार्ड नं 20 में वाल्मिक कॉलोनी और पुरसवानी मोहल्ला के पीछे तालाब का जीर्णोद्वार का कार्य भी प्रस्तावित है,जिसमे दीप प्रज्ज्वलित करने हेतु झूलेलाल घाट बनना प्रस्तावित है
● संतोषी माता मंदिर तालाब में चारो तरफ विशाल नवीनीकरण का कार्य कराया गया
● मुख्तयारगंज रोड में वेंकटेश लोक में भव्य नवीन निर्माण कार्य कराया गया।
● सम्पूर्ण सतना नगर निगम क्षेत्र में अनेकों अनेक विकास कार्य चल रहे है
● जिसका माननीय महापौर जी को सभी वार्ड वासीयों की तरफ़ से हृदय से साधुवाद करता हूँ।
● वार्ड में कई ऐसे ऐतिहासिक नवीन कार्य और भी होने बाक़ी है जिसमे आदरणीय महापौर जी का पूर्ण रूपेण सहयोग मिल रहा है!