मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News:खेतों में बनी बोर से रात्रि में मोटर पंप चोरी करने वाले गिरोह का 01 सदस्य चढ़ा उचेहरा पुलिस के हत्थे


सतना।। पुलिस अधीक्षक महोदय सतना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के निर्देशन में तथा एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में थाना उचेहरा पुलिस की कार्यवाही, दिनांक 02/08/2022 को फरियादी रामदास सिंगरौल पिता सिया शरण सिंगरौल उम्र 48 वर्ष निवासी मंतरी बर्मेंद्र थाना उचेहरा जिला सतना का उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 02/08/22 को रात्रि 3:00 बजे अपने खेत तरफ गया तो बोर में लगी मोटर पंप नहीं थी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था उसी रात गांव के धर्मेंद्र सिंगरौल एवं बबलू सिंगरौल के खेत से भी मोटर पंप चोरी हुई है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 405/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


प्रकरण में पता तलाश दौरान दिनांक 03.08.2022 को संदेही रामजी सिंगरौल को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 01/08/22 की रात अपने मौसी के लड़के शुभम सिंगरौल व साला पवन सिंगरौल के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम मंतरी बर्मेंद्र पहुंचकर तीन अलग-अलग जगहों से खेतों में बने बोर से 03 नग मोटर पंप चोरी करना एवं मोटरसाइकिल से ले जाकर रामटेकरी सतना में राजा परोहा की कबाड़ दुकान में बिक्री करना बताया । आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर चोरी गई मसरूका की बरामदगी हेतु रामटेकरी सतना में राजा परोहा की कबाड़ दुकान पहुंचने पर कबाड़ी राजा परोहा दुकान से फरार हो गया जिससे आरोपी रामजी सिंगरौल की निशानदेही पर कबाड़ दुकान से 03 नग मोटर पंप बरामद की गई एवं विधिवत् जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा घटना में प्रयुक्त आरोपी रामजी सिंगरौल की मोटरसाइकिल क्रमांक MP-19-NE-1948 भी जप्त किया गया है, मामले में धारा 411 आईपीसी बढ़ाई गई, आरोपी रामजी सिंगरौल को विधिवत् गिरफ्तार किया गया एवं न्यायालय उचेहरा पेश किया जाकर दिनांक 04.08.2022 तक का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया, आरोपी से फरार आरोपियों व कबाड़ी के संबंध में पूछताछ की जा रही है साथ ही साथ ही अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम पता

  1. रामजी सिंगरौल पिता गोरेलाल सिंगरौल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम देवार थाना उचेहरा जिला सतना।
    फरार आरोपीयों का नाम पता
  2. पवन सिंगरौल निवासी रामटेकरी सतना।
  3. शुभम सिंगरौल निवासी टिकुरिया टोला सतना।
  4. कबाड़ी- राजा परौहा निवासी रामटेकरी सतना।
    जप्त मसरूका
    03 नग मोटर पंप कुल कीमती ₹ 48000 एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक MP-19-NE-1948 कीमती ₹ 70000
    सराहनीय भूमिका
    थाना प्रभारी उचेहरा निरीक्षक डी.आर. शर्मा, उनि एस एस वर्मा, आर. निखिल यादव, महीप तिवारी, कविंद्र त्रिपाठी, अभिषेक पांडे ।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button