Satna :एकेएस कृषि संकाय के सस्य विज्ञान विभाग के फैकल्टी संजय लिल्हारे का बुक चैप्टर प्रकाशित
सतना।। सोमवार।एकेएस कृषि संकाय के सस्य विज्ञान विभाग के फैकल्टी संजय लिल्हारे के बुक चैप्टर को एक प्रतिष्ठित पत्रिका में स्थान मिला है प्रकाशित हुआ बुक चैप्टर संग्रहकर्ताओं द्वारा सराहा गया है। असिस्टेंट प्रो. संजय लिल्हारे ने प्रतिष्ठित आईबीयस प्रकाशक के साथ यह कार्य पूर्ण किया है। उनका सब्जेक्ट “वेअथेर फोरकास्टिंग फॉर एफ्फिसिएंट क्रॉप मैनेजमेंट” है।
जिसे पुस्तक अध्याय में जगह मिली है। यह अध्याय किसान भाइयों के लिए मौसम पूर्वानुमान के साथ फसल प्रबंधन पर आधारित है।यह अध्याय “फ़ूड सिक्योरिटी एंड सस्टेनेबिलिटी” पुस्तक में शामिल है।पब्लिकेशन पर विश्वविद्यालय प्रबंधन, विभाग अधिष्ठाता प्रो.एस.एस.तोमर, विभाग प्रमुख डॉ. डी पी. चतुर्वेदी, प्रो. टी. सिंह, प्रो. वी. डी. द्विवेदी व कृषि संकाय के उनके सहकर्मियों ने बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। संजय लिल्हारे ने सभी सभी जनों का आभार व्यक्त किया है।