धार्मिक नगरी मैहर में अवैध शराब बिक्री और नशाखोरी रोकने के लिए विधायक ने कलेक्टर, एसपी और आबकारी को लिखा पत्र

धार्मिक नगरी मैहर में अवैध शराब बिक्री एवं नशा खोरी पर रोक लगाने विधायक ने कलेक्टर, एसपी एवं आबकारी को लिखा पत्र
Photo Credit By Satna Times

मैहर, मध्यप्रदेश।। माँ शारदा(maa sharda) की धार्मिक व पावन नगरी मैहर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं नशा खोरी पर रोक लगाने के लिए मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी (maihar mla shreekant chaturvedi) ने मैहर (maihar)  जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित आबकारी विभाग को पत्र लिखा है।

धार्मिक नगरी मैहर में अवैध शराब बिक्री एवं नशा खोरी पर रोक लगाने विधायक ने कलेक्टर, एसपी एवं आबकारी को लिखा पत्र
Photo Credit By Satna Times

उन्होंने कहा कि विगत कई दिनों से मेरे विधानसभा क्षेत्र मैहर में शहरी वा विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों मे खुले आम अवैध तरीके से शराब सहित अन्य मादक पदार्थ बेचे जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। इस कारण जहाँ एक ओर क्षेत्र में नशा खोरी बढ़ रही है वही आये दिन विवाद हो रहे हैं, परिवार टूट रहे हैं, चोरी की घटनाएँ बढ़ रही है। इन सभी के कारण धार्मिक वा पावन नगरी मैहर का नाम बदनाम हो रहा है।

अपने पत्र में उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन वा आबकारी विभाग संयुक्त रूप से टीम गठित कर नशा खोरी के विरुद्ध अभियान चलाये जाने वा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here