मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

सहायक यंत्री के खिलाफ लामबंद हुए सरपंच, सतना कलेक्टर और जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

सतना,मध्यप्रदेश।। जिले के उचेहरा जनपद कार्यालय में पदस्थ सहायक यंत्री सलिल सिंह के खिलाफ सरपंच लामबंद हो गए। मंगलवार को सरपंच संघ उचेहरा (sarpanch sangh ) द्वारा कलेक्टर अनुराग वर्मा (collector anurag verma) और जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल (jila panchayat adhyaksh ramkhelawan kol)  को ज्ञापन सौंपा गया है।

Satna News

ज्ञापन पत्र द्वारा बताया गया कि उचेहरा जनपद कार्यालय (unchehra janpad office) में पदस्थ सहायक यंत्री सलिल सिंह सरपंचों को परेशान करता है और पंचायत के कार्यों के मूल्यांकन और सीसी मनमानी ढंग से करने और लेट लतीफी की जाती है ।तकनीकी स्वीकृति सरपंचों के द्वारा चाहे जाने पर काफी अड़चने लगाते हैं निर्माण कार्यों की स्वीकृति बिना रिश्वत लिए नहीं करने का आरोप भी लगाया है ।


इसे भी पढ़ें – Stock Market: शेयर बाजार में शानदार बूम, Sensex-Nifty में उछाल


सतना सांसद विधायक को भी सौप चुके है ज्ञापन

ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना के तहत विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्य करवाए जाते हैं। इन सब कामों की स्वीकृति एवं इन कार्यों में रोजगार पाने वाले ग्रामीण मजदूरों के मस्टर जारी करने का काम मनरेगा के सहायक यंत्री की देखरेख में किया जाता है। लेकिन जनपद में पदस्थ सहायक यंत्री की कार्यप्रणाली से सरपंच योजना के तहत कार्य नहीं कर पा रहे हैं।

सलिल सिंह को उचेहरा जनपद से अन्यत्र तबादला करने की मांग करते विगत दिनों सरपंचों ने सामूहिक रूप से सतना सांसद गणेश सिंह एवं नागौद विधायक नागेंद्र सिंह को बकायदे पंचायत के लेटर पैड में समस्या व्यक्त करते अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग करते ज्ञापन सौंप चुके है।


इसे भी पढ़े – सतना सासंद गणेश सिंह ने सदन में उठाया मोबाइल की कालिंग दरों का मुद्दा, कहा कालिंग दर कम कराई जाए


जनपद कार्यालय में प्रदर्शन करने दी चेतावनी

ग्राम पंचायत के सरपंच सलिल सिंह की कार्यप्रणाली से खासे नाराज दिख रहे हैं और अब मोर्चा खोलते हुए सरपंचों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो सरपंच पूरी तरह काम बंद कर जनपद कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button