बॉलीवुड न्यूजमनोरंजनहिंदी न्यूज

Samantha Ruth Prabhu टैटू को लेकर ‘अपसेट’, एक्स-हसबैंड नाग चैतन्य से जुड़े हुए हैं दो

नई दिल्ली, ।। Samantha Ruth Prabhu on Naga Chaitanya related tattoos: समांथा रूथ प्रभु ने शरीर पर एक्स-हसबैंड नाग चैतन्य से जुड़े हुए 2 टैटू बना रखे हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान दी है। एक प्रश्न का उत्तर देते समय समांथा रूथ प्रभु ने टैटू के बारे में बात की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि कैसे टैटू के कारण वह परेशान हो रही है और सोच रही है कि काश उन्होंने कभी इसे बनवाया ही नहीं होता।

अब कभी भी कोई भी टैटू नहीं बनवाना’

करोड़ों लोग हर वर्ष अपने शरीर पर टैटू बनवाते हैं। हालांकि उनमें से कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो बाद में इसे लेकर पछताते हैं। अब एक फैन ने समांथा रूथ प्रभु से पूछा है, ‘कोई टैटू आइडिया जिन्हें आप अपने शरीर पर गोदवाना चाहती हैं?’ इसपर समांथा रूथ प्रभु ने अपना एक हंसते हुए वीडियो शेयर किया है और कहा है कि वह अपने आपसे कहना चाहती हैं कि अब कभी भी कोई भी टैटू नहीं बनवाना, कभी भी।

समांथा रूथ प्रभु ने कुल 3 टैटू बनवाए हैं

समांथा रूथ प्रभु ने कुल 3 टैटू बनवाए हैं। एक टैटू उनकी पहली फिल्म से जुड़ा हुआ है, जबकि दो टैटू उनके भूतपूर्व पति से जुड़े हुए हैं। समांथा रूथ प्रभु ने पिछले वर्ष नाग चैतन्य से तलाक ले लिया है। दोनों की शादी 4 वर्ष चली।

समांथा रूथ प्रभु को हाल ही में पुष्पा: द राइज फिल्म में देखा गया था

समांथा रूथ प्रभु को हाल ही में पुष्पा: द राइज फिल्म में देखा गया था। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। उन्होंने फिल्म में एक स्पेशल नंबर किया गया था। उन्होंने काफी बोल्ड डांस किया था, जिसे काफी पसंद किया गया था। समांथा रूथ प्रभु सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है, इसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते हैं। 

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button