मध्यप्रदेशरीवाविंध्यहिंदी न्यूज

Rewa News :जीवन दान देने के लिए एक बार फिर वरदान साबित हुआ मिनरवा द मेडिसिटी अस्पताल

Minerva The Medicity Hospital :रीवा के सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा जो विगत दिनों हुए गोली कांड मे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, गोली लगने के पश्चात उन्होंने अपने सहयोगियों से खुद कहा था कि..उन्हें और कहीं ना ले जाकर केवल मिनेरवा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मे लेकर चले।हॉस्पिटल पहुंचने के बाद उन्होंने डॉक्टरों से बात की और कहां की उन्हें तुरंत बचा लिया जाए।

IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES

दरअसल आपको बता दें कि दोपहर के वक्त गोली लगने के पश्चात उन्हें मिनेरवा (Minerva) हॉस्पिटल में उपचार हेतु ले जाया गया, उनके हॉस्पिटल पहुंचने पर उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई थी, काफी ज्यादा तेजी से और काफी अधिक मात्रा मे रक्त स्त्राव हो चुका था, उनकी पहनी हुई वर्दी लगभग खून से लाल हो चुकी थी।

इसे भी पढ़े – Maihar: मैहर रेप कांड के आरोपियों के घर पर चला मामा का बुलडोजर, परिवार की गुहार का प्रशासन पर नहीं पड़ा असर

किंतु मिनेरवा  हॉस्पिटल के डॉक्टर शिरीष मिश्रा और डॉक्टर धर्मेश पटेल के नेतृत्व में डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. अखिलेश, डॉ.व्ही.बी सिंह एवं डॉ.अभिषेक जो विशेष रुप से वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर प्रियंक शर्मा एवं हॉस्पिटल के कुशल पैरामेडिकल- टेक्नीशियन की मौजूदगी में होशियारी से काम किया, और उन्हें तुरंत ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट कर उनकी हालत को स्थिर करने का प्रयास किया, शुरू के लगभग 4 से 5 घंटे हालत काफी गंभीर बनी हुई थी, बाहरी चोट को रिपेयर करके रक्त स्त्राव बंद किया गया, एवं गोली को पीछे की तरफ धकेल दिया गया, जिस कारण इंफेक्शन फैलने से रोका गया।

इसे भी पढ़े – Bigg Boss OTT 2 में ये एक्टर और मॉडल महीने का कमाते है इतना, जानकर उड़ जायेंगे होश…

कुछ घंटों बाद उनकी हालत डॉक्टरों की मेहनत से 90% स्थिर हो गई, खून का बहाव तो रुका, लेकिन फेफडे के अंदर धसी गोली की वजह से केवल कार्डियक सर्जन की उपस्थिति में ही निकालना आवश्यक था, लिहाजा जबलपुर और भोपाल के डॉक्टरों से संपर्क किया गया, उन्होंने कहा यदि एडवांस-मॉड्यूलर ऑपरेशन-थिएटर(ओटी) “उपलब्ध हो पाएगा तभी हम लोग वहां कुछ कर पाएंगे, जिसके बाद मिनेरवा हॉस्पिटल प्रबंधन की तरफ से बताया गया कि रीवा में एकमात्र एडवांस-मॉड्यूलर ऑपरेशन-थिएटर(ओटी ) उनके यहां उपलब्ध है, जो कि वर्तमान में संपूर्ण भारत में सबसे अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर माना जाता है, इस कारण से टीम वहां से आने के लिए तैयार हो गई, और डॉक्टरो कि टीम आने पर सभी के सहयोग से देर रात टी आई के शरीर से गोली निकाल ली गई।

इसे भी पढ़े – MP News :आशा, ऊषा और आशा पर्यवेक्षकों को मानदेय बढ़ाने के साथ मिली कई सौगातें सीएम शिवराज ने सम्मेलन में की घोषणाएँ

टी आई के ऊपर हुए गोली कांड व उनकी जान बचाने मे रीवा के वर्तमान विधायक राजेंद्र शुक्ला का विशेष सहयोग रहा , एवं पुलिस प्रशासन रीवा द्वारा हॉस्पिटल प्रबंधन को सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया,
रीवा के चिकित्सको द्वारा अति गंभीर मरीज का सफलतापूर्वक उपचार किया गया, यह रीवा शहर के लोगो के लिए एवं सभी चिकित्सकों के लिए एक गौरव का विषय है।सभी के सहयोग के लिए मिनेरवा हॉस्पिटल ने आभार व्यक्त किया है, और भविष्य में किसी भी आपातकालीन परिस्थिति मे रीवा वासियों के लिए सदैव 24×7 घंटे तैयार रहने का वचन दिया है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

आपको यह भी ज्ञात करा दें कि करोड़ों के प्राइवेट अस्पताल तो बनते है, उसमे मरीजो को बेहतर से बेहतर सुविधाएं भी प्रदान कि जाती है, लेकिन कुछ जांच मशीने जैसे सिटी स्कैन है जो करोड़ों मे आती है, और सामान्य मरीज के लिए उसका उपयोग नहीं होता, इसलिए अस्पताल यह मशीन नहीं रखता, लिहाजा अन्य जिस जगह सेंटर मे यह मशीने होती है, वही मरीज को ले जाकर उसका सिटी स्कैन कराया जाता है, यह कोई गंभीर विषय नहीं है, आज रीवा का मिनेरवा अस्पताल जो मरीजो कि जिंदगी बचाने मे एक अलग ही मुकाम हासिल किया है, और अस्पताल प्रबंधन जो दिन रात रीवा कि जनता के सेवा के लिए एवं उनके मरीजो को बेहतर उपचार प्रदान करने के लिए 24 घंटे तत्पर है l

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button