मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna : युवा कांग्रेस ने किया बिजली दफ्तर का घेराव, पुलिस से हुई झड़प, आठ कार्यकर्ता किए गए गिरफ्तार

सतना।।सतना युवा कांग्रेस नेता शुभम साहू के नृतत्त्व आज बढ़ते बिजली के बिल अघोषित बिजली कटौती अधिकारियों के द्वारा आम जन को प्रताड़ित किए जाने के खिलाफ आज सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एमपीईबी का घेराव किया शुभम ने बताया की घंटो चल रहे प्रदर्शन में एक भी अधिकारी हमारे सामने नही आया क्युकी धांधली इतनी तेज की गई है इनके द्वारा की अधिकारी जवाब देने से बच रहे है वही प्रशासनिक कार्यवाही भी इन घूसखोर अधिकारियों के ऊपर नही हो रही है विजय यादव ने कहा कि इस तरह पुलिस बल आगे किया जा रहा है जब की अधिकारी बात करने में कतरा रहे है यही रवैया रहा तो अनिश्चित काल के लिए एमपीईबी की ताला बंदी की जाएगी जिस प्रकार से आम जन त्रस्त है।

आए दिन लोग बिल को ले कर अधिकारियों के चक्कर काटते है पर इनके कान में जूं तक नहीं रेंगती बहुत देर के चल रहे प्रदर्शन में जब कांग्रेसियों के सब्र का बांध टूट गया तो शुभम ने एमपीईबी की तालाबंदी करने का प्रयास किया जिसमे पुलिस से काफी झड़प के बाद शुभम साहू एवम विजय समेत आठ कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर लिया गया शुभम ने कहा सरकार पुलिस के दम पर हमारी आवाज नही दबा सकती यदि समय से संबंधित अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही नही की गई तो हम बृहद आंदोलन के लिए तैयार है ।

यह भी पढ़े – Satna News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) डिग्री कालेज सतना की नवीन कार्यकारिणी घोषित

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विजय यादव सब्बर खिलची रोहित दहिया नसीम खान विकास शुक्ला आशीष सिंह बैंस अनस खान अभिषेक कुशवाहा सौरभ दुबे विजय राजपूत अमन दहिया शिवम साहू कैलाश यादव राहुल राज केवट अनुराग गर्ग सुमित अनुज यादव शुभम कुशवाहा आशक्रत त्रिपाठी आदित्य उदय केवट देव प्रिंस पांडे हनि तिवारी राहुल सैफू खान कुशाग्र खरे राहुल गुप्ता पियूष तिवारी विशाल यादव ललित कुशवाहा रहीश साहिल बरहा शालू अमोधा गुलशन करही यश मिश्र ओम शुक्ला पृथ्वी राज चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सामिल रहे

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button