मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Satna News :सतना सीवर लाइन कार्य के दौरान दबने से मजदूर की मौत, रेस्क्यू कार्य जारी

Satna News : शहर के राजेंद्र नगर के बसंत बिहार कालोनी गली नंबर 9 में सीवर लाइन का कार्य कर रहे चैन माउंटेन मशीन के चालक की दर्दनाक मौत, घटना उस वक्त हुई जब चालक चैन माउंटेन मशीन से गड्ढे को खोदने का कार्य कर रहा था।

इसी बीच खोदे गए गड्ढे के पास की सड़क धसक गई, चैन माउंटेन मशीन उसी गड्ढे में समा गई, मृतक चालक का आधा शरीर अभी भी मशीन में फंसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मौके पर निगम कमिश्नर शेर सिंह मीणा, सीएसपी महेंद्र सिंह, टी आई रावेंद्र द्विवेदी सहित पुलिस बल मौजूद।