मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

पीएम नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को आपत्तिजनक शब्द कहने वाले आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर धर दबोचा

सतना।।खबर है सतना जिले के मैहर की जहा कल शाम नितिन पटेल पिता रामदीन पटेल निवासी पटेहरा थाना मैहर व्दारा एक 52 सेकेण्ड का वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमे भारत के पीएम नारेन्द्र मोदी एंव गृहमंत्री अमित शाह जी के विरुध्द शत्रुतापूर्ण ढंग से सामुदायिक आधारो एंव भारत की आम जनता के बीच शत्रुता, घृणा वैमनस्तता पैदा करने देश की शान्ति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से अत्यन्त ही अश्लील घृणास्पद भावना से वीडियो वायरल कर प्रसारित किया गया था।

भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष अनुपम सोनी के व्दारा सैकड़ो की तादात मे थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया गया जिस पर से थाना मैहर मे आरोपी नितिन पटेल पिता रामदीन पटेल निवासी पटेहरा थाना मैहर एंव अन्य के विरुध्द अपराध क्रमांक 978/2022 धारा 294. 153. 153क, 505 (1), 506,34 ताहि कायम किया गया। आरोपी को भनक लगते ही अपना मोबाइल बन्द कर मैहर से फरार हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर संभावित स्थानो मे दबिश दी गई लेकिन आरोपी का कोई पता नही चल रहा था ।

यह भी पढ़े – ‘सहारा इंडिया के नाम पर आखिर मौन क्यों है सरकार’:अमर अग्रवाल का सरकार पर हमला

इसी दौरान सायवर सेल की मदद लेकर सम्पूर्ण रुप से पता तलाश करते हुए मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त आरोपी सतना मे देखा गया है थाना से टीम रवाना कर ट्रान्सपोर्ट नगर एव नई बस्ती के बीच सतना मे आरोपी धर दबोचा गया जिसे लेकर थाना आये आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के इस कृत्य से मैहर एवं आसपास जन आक्रोश दिखाई दे रहा है 12 घंटे के अंदर मैहर पुलिस आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।आरोपी की धरपकड़ में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी उपनिरीक्षक हेमंत शर्मा उप निरीक्षक अजय अहिरवार एएसआई रणजीत सिंह प्रधान आरक्षक अनिल सिंह आरक्षक संजय तिवारी आरक्षक जय बागरी साइबर सेल उपनिरीक्षक अजीत सिंह एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button