Satna : उचेहरा रेलवे स्टेशन के पार्किंग(parking) में काटी जा रही यात्रियों की जेब,ड्रॉप एंड गो एरिया में भी खड़े वाहनों के वसूल रहे रुपए
SATNA NEWS, सतना/ऊँचेहरा, अनुपम दाहिया।। सतना जिले के उचेहरा (unchdhra) रेलवे स्टेशन में पिक एंड ड्राप गो का पालन नहीं हो रहा है। ऐसे में उन यात्रियों की जेब कट रही है जो कुछ मिनट में परिजनों को छोड़कर लौटते है। उनसे भी पार्किंग कर्मियों ने उगाही का गठजोड़ तैयार कर लिया है। इसे लेकर स्टेशन परिसर में दिन भर विवाद की स्थिति भी बनी रहती है। एक तरफ देखा जाए तो उचेहरा स्टेशन में मुख्य गेट के सामने से समूचा परिसर करीब 100 मीटर है उतने में वाहन पार्किंग और ड्रॉप एंड गो एरिया चिन्हित किया गया है। जिसमे पार्किंग को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक
मारपीट पर भी हो जाते हैं आमादा
यात्रियों को माने तो जहां कहीं भी लोग गाड़ी खड़ी करते हैं, पार्किंग कर्मी वहीं पहुंच कर पार्किंग शुल्क वसूल कर रहे हैं। वाहन मालिक द्वारा अवैध पार्किंग वसूली का विरोध करने पर अभद्रता की जाती है। यहां तक कि पार्किंग संचालक मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। वसूली के लिए एक साथ कई लोग वाहन चालक या मालिक पर दबाव बनाते हैं।MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिकजबकि रेलवे द्वारा निर्धारित स्थान दिया गया है। जहां वाहन पार्क करने पर ही चार्ज वसूल किया जा सकता है। लेकिन पार्किंग संचालक ऐसा नहीं कर सभी एरिया में आने वाले वाहनों से जबरदस्ती पार्किंग के नाम पर चार्ज वसूल रहे हैं। पार्किंग संचालक द्वारा पार्किंग चार्ज के नाम पर की जा रही अवैध वसूली की रोजाना दर्जनों शिकायत सुनने में आ रही है पर इन पर किसी भी तरह से कार्यवाही न होने से हौंसले बढ़ रहे हैं।
सुविधाए है शून्य और वसूली की दे दी खुली छूट
रेलवे ने मोटे भाव में टेंडर तो कर दिया, ठेकेदारों को वसूली की खुली छूट भी दे दी। लेकिन अब तक न तो पार्किंग क्षेत्रों में कोई सुविधाएं दी गई। ना तो यहां वाहन खड़ा करने कही भी टीन सेड लगाए ना ही सुरक्षा को लेकर लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पार्किंग ठेकेदार ने कैमरे लगाने की कोई भी प्रक्रिया आरंभ नहीं की है।
इसे भी पढ़े – MP New District: रीवा से अलग मऊगंज बनेगा नया जिला,CM शिवराज आज कर सकते है ऐलान