मध्यप्रदेशरीवाविंध्यहिंदी न्यूज

MP New District: रीवा से अलग मऊगंज बनेगा नया जिला,CM शिवराज आज कर सकते है ऐलान

Mauganj New district of Madhya Pradesh: शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) जनता को एक और तोहफा देने जा रही है. इस बार मऊगंज (Mauganj) के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. उनकी लगभग 15 साल की प्रतीक्षा अब सफलता की पटरियों पर चढ़ने जा रही है. अब मऊगंज को रीवा (Rewa) से अलग करके जिला बनाया जाएगा. यह लगभग तय चुका है और औपचारिक रूप से इसकी घोषणा भी होने जा रही है.MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक

डीएम ने भेजा प्रस्ताव
मऊगंज को जिला बनाए जाने को लेकर रीवा के डीएम ने सचिव मप्र शासन राजस्व विभाग मंत्रालय को अपना प्रस्ताव भेज दिया है. कहा जा रहा है कि वहां से मंजूरी मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह इसकी घोषणा कर सकते हैं. मऊगंज जिला बनने से 1070 गांव सहित काफी आबादी रीवा से अलग हो जाएगी. आज 4 मार्च को मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान मऊगंज को नया जिला बनाने की घोषणा कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े – MP SAMBAL YOJANA 2023 : CM शिवराज 27310 श्रमिकों के खातों में अंतरित करेंगे संबल योजना के 605 करोड़ रूपये,देखे अपना नाम

मऊगंज जिला बनने के बाद
मऊगंज को जिला बनाने को लेकर भेजे गए प्रस्ताव में ये तय हुआ है कि 1070 गांव आएंगे. इसके अलावा 10 राजस्व सर्किल और 264 पटवारी हल्के शामिल होंगे. इसके अलावा मऊगंज, नईगढ़ी और हनुमना इस जिले में शामिल होंगी. इनको रीवा से अलग कर दिया जाएगा.

Photo social media

रीवा से अलग होकर बनेगा जिला
मऊगंज जिला रीवा से अलग होकर बनाया जाएगा. अगर हम रीवा की बात करें तो इस जिले में 2817 गांव है जबकि 12 तहसीलें शामिल हैं. इसके अलावा 857 पटवारी हल्के हैं और 42 राजस्व निरीक्षक मंडल है. मऊगंज से रीवा मुख्यालय की बात करें तो वहां से दूरी लगभग 65 किलोमीटर है. ये लोग काफी समय से जिला बनाने की मांग कर रहे हैं. इसे जिला बनाने को लेकर के साल 2008 में पहली बार सीएम शिवराज ने घोषणा की थी पर अब शायद हो दिन आ गया है जब मऊगंज को जिला बना दिया जाए.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक

2008 में हुई थी घोषणा
मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा साल 2008 में सीएम शिवराज सिंह ने की थी. लेकिन परिस्थितियां सही न होने की वजह से ये जिला नहीं बन पाया. इसके बाद समय समय पर इसे लेकर सियासत भी होती रही. कमलनाथ की सरकार आने के बाद भी इसे जिला बनाने की मांग तेज हो गई थी. लेकिन तब भी ये जिला नहीं बन पाया पर अब कहा जा रहा है कि ये प्रक्रिया में है और एक दो दिन में ही इसकी घोषणा की जाएगी.

.MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button