Satna News : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अराजक तत्वों ने डॉक्टर से की मारपीट, डॉक्टर ने दर्ज कराई FIR,जाने क्या है पूरा मामला
SATNA NEWS सतना, अरुणेश सिंह बीरू।।चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के बिरसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेंद में आज बबाल हो गया। अराजक तत्वों ने डॉक्टर के साथ न केवल अभद्रता की बल्कि मारपीट तक कर दी ।ऐसे में , पूरा स्वास्थ्य अमला सभापुर थाना पहुचा और अराजक तत्व के खिलाफ मामला दर्ज कराया (।MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)मारपीट डॉक्टर देवेश मिश्रा के साथ हुई थी ऐसे में पुलिस ने दो आरोपियो को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और सरकारी कार्य मे बाधा और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है ।MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक
बताया जा रहा है कि सभापुर थाना क्षेत्र के खांच ग्राम निवासी श्रीशरण उर्फ चुन्नू और राहुल नामक व्यक्ति अस्पताल गांव के एक घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। युवक सड़क दुर्घटना में घायल हुया था । स्वास्थ स्टाप उपचार कर रहा था और ड्यूटी डाक्टर अस्पताल में नही थे। डाक्टर देवेश मिश्रा पीएम करने गए थे ,पीएम के बाद जैसे ही डाक्टर अस्पताल पहुचे ,सड़क दुर्घटना में घायल को लेकर पहुचे परिजनों ने हंगामा सुरू कर दिया.।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक
और फिर डाक्टर देवेश के साथ मारपीट कर दी चिकित्सक से छीना झपटी भी हुई और मोबाइल तक तोड़ दिया गया । घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने दो आरोपियो को हिरसात में ले लिया है ।डाक्टर देवेश की सिकायत पर पुलिस ने आरोपी श्रीशरण द्विवेदी एवं राहुल द्विवेदी दोनों निवासी खांच के विरुद्ध धारा 294,186, 332, 351, 353, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है।