मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

MP NEWS : मजदूरों से भरा पिकअप पलटा, दो मजदूरों की मौत, 2 दर्जन से अधिक घायल

SINGRAULI NEWS सिंगरौली।। मोरवा थाना क्षेत्र के बरवानी तिराहा के समीप एक मजदूरों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार दो मजदूरों की अकाल मौत हो गयी। मृतकों में एक महिला एवं पुरूष शामिल हैं। वहीं तीन दर्जन से अधिक श्रमिक घायल हो गये हैं। घायलों में सबसे ज्यादा महिलाएं हैं। घटना बुधवार की सुबह करीब 9 बजे की है। घटना की खबर मिलते ही एसडीएम विकास सिंह, एसडीओपी राजीव पाठक, नायब तहसीलदार जान्हवी शुक्ला, मोरवा टीआई यूपी सिंह, गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच हालात का जायजा लेते हुए घायलों को तत्काल अस्पताल के लिए रवाना किया। MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक

जानकारी अनुसार रोजाना की तरह सुदूर ग्रामीण अंचल सोठिया, देवरी, चितरंगी से पिकअप में भरकर मजदूर मोरवा आ रहे थे कि बरवानी तिराहा के कुछ दूर आगे तेज रफ्तार पिकअप का पिछला चक्का फट गया जिससे अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार सुशीला अगरिया निवासी देवसर उम्र 30 वर्ष एवं तिलकधारी सिंह गोंड़ उम्र 40 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है। जबकि इस घटना में दर्जनों श्रमिक घायल हो गये। घायलों में कईयों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं घटना के बाद चालक ददई सिंह गोंड़ फरार हो गया। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अमले ने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरवा एवं गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में एम्बुलेंस के माध्यम से रवाना कराया।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक

इन्हें आई हैं गंभीर चोटें

सड़क हादसे में घायलों में जानकी गोंड़ पिता परदेशी, रानी अगरिया पत्नी राजेश, हेमवती पिता सूरजलाल, दुर्गा अगरिया पिता बृजेन्द्र अगरिया, रामनिवास पिता रामललन, छोटेलाल पिता रामसुंदर, धनेश पिता मिठाईलाल, सुग्रीव पिता बैजनाथ, सुशीला पिता लाले, दरबारी पिता खेलावन, पूजा पिता बाबूलाल, शांती पिता रंगदेव, गुडिय़ा पिता मिश्रीलाल, अक्षय कुमार पिता राम सिंह, माया पिता शिवबरण, भूकयान सिंह पिता भान सिंह, रामप्रताप पनिका पिता बाबूलाल पनिका, सोनमती गोड़ पिता सूरजभान गोड़,शिव कुमार पनिका पिता रामदास पनिका, श्याम लाल पिता मनोहर, अर्जेंट सिंह पिता दिलीप सिंह समेत कुछ अन्य घायल हुए हैं। घायलों में सभी चितरंगी ब्लाक के गोढ़ावर एवं देवरी गांव के हैं। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में चल रहा है। वहीं मामूली रूप से घायलों का उपचार सीएचसी मोरवा में किया जा रहा है।

घायलों का हाल चाल जानने पहुंचे अधिकारी

इस बड़ी घटना के बाद एसडीएम विकास सिंह, नयाब तहसीलदार जानवी शुक्ला समेत बचाव कार्य में लगे एसडीओपी राजीव पाठक, निरीक्षक यूपी सिंह और गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा पहुंचकर लोगों का हाल जाना और उन्हें हर संभव इलाज का भरोसा दिलाया।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button