MP में भगवान भोले का अनोखा भक्त: डंबल और वेट प्लेट से बनाया शिवलिंग, क्रिएटिविटी देख आप भी रह जाएंगे हैरान

मुरैना। भगवान महादेव के भक्तों का अंदाज सबसे निराला है। भोले की भक्ति के नशा में चूर भक्तो में भगवान के लिए बहुत ही ज्यादा प्रेम होता है। अपनी भक्ति और भगवान के प्रेम को जताने के लिए भक्त कई बार कुछ ऐसा कर जाते है, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाता है। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले (Morena) में भगवान भोलेनाथ (Bholenath) का ऐसा शिवलिंग (Shivling) बनाया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल, आपने शिवलिंग कई अन्य प्रकार के चीजों से बनाए जाने के बारे में सुना या देखा होगा, लेकिन आपने कभी शिवलिंग को जिम (Gym) में जरूरत के लिए व्यायाम (Exercise) के उपयोग में लाए जाने वाले समान जैसे डंबल्स और वैट प्लेट (Dumbbell Plates) से शायद ही बना देखा हो।
इन तस्वीरों में ऐसा ही कुछ नजर आ रहा है। कई लोग इस शिवलिंग को शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया (social media) के कई प्लेट फार्म फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम ( Instagram) पर यह तस्वीरें वायरल (Viral) हो रही है। इस शिवलिंग को मुरैना के निजी जिम संचालक (Private Gym Operator) सुनील गुर्जर ने बनाया है।
बता दें कि हिंदू धर्म में शिवलिंग का बहुत महत्व है और इसे भगवान भोलेनाथ का ही स्वरूप माना जाता है। इसके साथ ही धार्मिक मान्यता है कि शिवलिंग (Lingam) का ना ही आदि है और ना ही कोई अंत।