मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News:30 किलो गांजा के साथ 3 तस्करो को पुलिस ने धर दबोचा, टाटा टिआगो कार से कर रहा था सप्लाई

सतना।। पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री आशुतोष गुप्ता , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना सुरेन्द्र जैन , लोकेश डाबर एसडीओपी महोदय मैहर सतना के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही

दिनांक 05/09/22 को थाना बदेरा पुलिस एक सफेद रंग की कार मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे होने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त होने पर हालात से वरिष्ठ अधिकारियो को जरिये मोबाइल फोन अवगत कराया गया व कार्यवाही हेतु मौके पर उपस्थित होने वावत् श्रीमान एसडीओपी महोदय मैहर को पत्र तैयार कर मय पंचनामा के जरिये आर. को मैहर एसडीओपी

कार्यालय रवाना किया गया एवं जरिये थाना स्टाफ द्वारा दो स्वतंत्र साक्षी व तौलकर्ता को तलव किया गया संदेही व्यक्तियो द्वारा कार मे रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा को खुर्द बुर्द करने की सूचना प्राप्त होने पर श्रीमान एसडीओपी महोदय को जरिये मोबाइल अवगत कराया जो श्रीमान के द्वारा मुख्यालय से बाहर होना बताये व मौके पर जाकर अविलम्ब कार्यवाही करने का निर्देश दिये जो कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर मुताबिक निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों के हमराह स्टाफ व गवाहो के मौके पर पहुँच कर घेरावंदी कर व स्टापर लगाकर गवाहो के सामने रोका गया देखा तो उक्त कार मुखविर के बताये अनुसार थी जो सफेद रंग की टाटा टिआगो गाडी नम्बर CG04NS1013, जिसमे तीन व्यक्ति बैठे थे उक्त व्यक्तियो से उनका नाम पता पूछा गया । संदेहियो की जामा तलाशी ली गई हमराह स्टाप व स्वतंत्र साक्षियो व तौलकर्ता सभी की तलाशी दी जाकर गवाहानो के समक्ष संदेहियो व उक्त टाटा टिआगो कार की बारिकी से तलाशी ली गयी जो उक्त तीनो व्यक्तियो की उक्त सफेद रंग की टाटा टिआगो गाडी नम्बर CG04NS1013 कार के बोनट व टायर के आसपास छुपे तीस पैकिट काली पन्नी व क्रीम कलर के पन्नी (टेप) के पैकिट बरामद हुये , बरामद पैकिटो को खुलवाकर देखा तो उसमे मादक पदार्थ गांजा जैसा पाया गया जिसे देखकर ,रगडकर, जलाकर व सूंघकर देखा गया जो अवैध मादक पदार्थ गांजा होने की पुष्टि हुई । जिसे इलेक्ट्रोनिक तराजू से अवैध मादक पदार्थ गांजा को तौलवाया गया जो कुल 30 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया, उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा के बारे मे मेमोरेण्डम लेख किया गया जो ग्राम बसनहा छ.ग. से कपिल बलांगीर के द्वारा देना बताये । अवैध गांजा 30 किलो व टाटा टिआगो गाडी नम्बर CG04NS1013 जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । आरोपीगणों को पृथक से पेश न्यायालय सतना किया जाता है ।

गिरप्तार आरोपीगण– 01 . राजू सिंह पिता बद्रीसिंह राजपूत उम्र 30 साल नि.वैशाली नगर वार्ड क्र.11 गली न. 0 दशहरा मैदान थाना वैसालीनगर भिलाई जिला दुर्ग छ.ग.हाल हाउस नम्बर 105 अम्बेडकर नगर कोनका भिलाई,
02 . पुरोहित कुम्भार पिता नैतिक कुम्भार उम्र 32 साल नि.अंक्रिया पडर थाना बोइतला जिला बलंगगीर उडीसा
03. महेन्द्र सिंह पिता प्रताप सिंह उम्र 52 साल नि.सीतापुर वानतालाव जिला चित्रकूट थाना सीतापुर हाल- 1257 जामुल थाना रोड घासीदास नगर आई.ई.भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)

जप्त सामग्री – 30 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा की. 3,00,000 रू. एवं टाटा टिआगो कार नम्बर CG04NS1013 की 7,00,000 रू. कुल कीमती 10,00,000 रूपये ।
सराहनीय भूमिकाः – उनि राजश्री रोहित थाना प्रभारी थाना बदेरा , उनि . अनिरूद्ध प्रसाद मिश्रा , प्रआर.737 रामसिहं ,प्र.आर. 386 अरविंद सिंह, आर.128 अनिल यादव, आर.34 राहुल मिश्रा, आर.167 प्रकाश कुशवाहा , आर. 245 देवल शुक्ला , आर. 287 शम्भू राय, म.आर. 1049 भारती सेन, 915 राजनंदनी यादव आर चालक 548 जितेन्द्र सिंह गुर्जर ।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button