Twitter को मात देगा Meta का नया एप्लीकेशन, Instagram के तहत किया जाएगा ब्रांड, जानिए क्या है इसमे खास
ट्विटर Twitter को टक्कर देने के लिए फेसबुक (Facebook), वॉट्सएप (WhatsApp) और इंस्टाग्राम (Instagram) की पैरेंट कंपनी Meta नया एप्लीकेशन लॉन्च करने वाली है. जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक इसकी तैयारी चल रही है. इस एप्लीकेशन को इंस्टाग्राम के तहत ब्रांड किया जाएगा, यानी इंस्टाग्राम( Instagram ) के यूजरनेम और पासवर्ड से इस्तेमाल किया जा सकेगा.
यह एप्लीकेशन ActivityPub पर बेस्ड होगा, जो डिसेंट्रलाइज सोशल नेटवर्किंग प्रोटोकॉल है. ट्विटर का कंपटीटर Mastodon भी इसका इस्तेमाल करता है. Meta ने टेक्स्ट बेस्ड कंटेंट शेयरिंग के लिए तैयार कर रहे एप को P92 कोडनेम दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Meta ने यह स्वीकार किया है कि वो डिसेंट्रलाइज सोशल नेटवर्किंग प्रोटोकॉल पर काम कर रही है.
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)
मेटा स्पोक्सपर्सन के मुताबिक कंपनी टेक्स्ट अपडेट शेयर करने के लिए डिसेंट्रलाइज सोशल नेटवर्क ढूंढ रही है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, P92 में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे. इनमें क्लिकेब्ल लिंक, यूजर प्रोफाइल, इमेज और वीडियो और दूसरे यूजर्स को लाइक और फॉलो करने की सुविधा होगी. हालांकि, इसके फर्स्ट वर्जन में यूजर दूसरों की पोस्ट में कमेंट कर पाएंगे या नहीं, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.