Satna :एकेएस में आईसीएसआई भोपाल चैप्टर द्वारा करियर अवेयरनेस

Satna News :एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के वाणिज्य विभाग ने यह आयोजन किया। आईसीएसआई भोपाल चैप्टर ने करियर अवेयरनेस कार्यक्रम किया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को कंपनी सेक्रेटरी (CS) के क्षेत्र में कैरियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सीएस दीक्षा पांडे ने विद्यार्थियों को कंपनी सेक्रेटरी की पेशेवर जिम्मेदारियों और उद्योग में इस क्षेत्र की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने इस क्षेत्र में सफलता पाने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान पर जोर दिया, जिससे छात्रों को अपनी भविष्य की योजना बनाने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में समन्वयक और निर्देशक विपुल शर्मा,एसोसिएट डीन डॉ. असलम सईद, सीएस बालेश शुक्ला, विपिन सोनी, विनीित पांडेय, श्रीकृष्ण झा और राधा सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने खुशी जाहिर की है।